उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में छोटा हाथी लोडर की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे, दो भाइयों की मौत, तीसरा घायल - Roorkee road accident - ROORKEE ROAD ACCIDENT

Loader and scooty collide in Roorkee रुड़की में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. तीन युवक स्कूटी से भगवानपुर जा रहे थे. चुड़ियाला गांव के पास तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. 1 युवक गंभीर रूप से घायल है.

Loader and scooty collide in Roorkee
रुड़की हादसा समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 10:06 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चुड़ियाला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इसी के साथ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसा एक छोटा हाथी लोडर वाहन से हुआ है. पुलिस अब फरार हुए चालक की तलाश कर रही है.

रुड़की में भीषण सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक आरिफ उर्फ मोटा (21 वर्ष) अपने चचेरे भाई शाहनवाज (22 वर्ष) और शाहरूख निवासी भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिनारसी गांव समेत स्कूटी पर सवार होकर भगवानपुर आ रहे थे. जैसे यह लोग चुड़ियाला गांव के पास पहुंचे तभी सामने की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत: इस सड़क हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शाहनवाज और शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसा होता देख लोगों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी. लोगों को आता देख स्कूटी को टक्कर मारने वाला वाहन चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों शहनवाज और शाहरूख को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया.

स्कूटी को टक्कर मारकर लोडर चालक फरार: अस्पताल के चिकित्सकों ने शहनवाज को मृत घोषित कर दिया. घायल शाहरूख का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और एक युवक घायल हुआ है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details