छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, रायपुर में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, जीपीएम में बाइक सवार की मौत - ROAD ACCIDENT IN CG

रायपुर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. जिंदा जलने से ड्राइवर की मौत हो गई. जीपीएम में भी दर्दनाक हादसा हुआ है.

ROAD ACCIDENT IN CG
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 5:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 6:16 PM IST

रायपुर/ जीपीएम: छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को प्रदेश में हुए हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रायपुर के आरंग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आरंग नेशनल हाईवे 59 पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान एक ट्रेलर उस ट्रक से टकराय गया. ट्रक और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में एक साथ आग लग गई. इस आग की लपटों की वजह से नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो गई. घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.

सुबह 4 बजे हुआ हादसा: यह सड़क दुर्घटना सुबह चार बजे हुई है. आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाईवे 59 पर ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई. दोनों वाहनों में आग से भारी नुकसान हुआ है. ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई. जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है. उसका नाम निशान सिंह बताया जा रहा है. वह 26 साल का है और पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हादसा (ETV BHARAT)

ट्रक का टायर फटा था: बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया था. जिसकी मरम्मत के लिए ड्राइवर और हेल्पर दोनों उतरे थे. इस दौरान ही कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर सीधे ट्रक में जा घुसा और हादसा हो गया. उसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. कोयले में भी आग लग गई और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.

पुलिस घटना की जांच में जुटी: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. काफी देर तक ट्रक से धुआं निकलता रहा. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

रायपुर में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर (ETV BHARAT)

काफी देर तक ट्रैफिक रहा प्रभावित: हादसे के बाद आरंग स्थित नेशनल हाईवे पर काफी देर तक ट्रैफिक प्रभावित रहा. आग बुझने के बाद ट्रक और ट्रेलर के मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया.

जीपीएम में सड़क हादसा (ETV BHARAT)

जीपीएम में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा: गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान कोरबा के कोडगार निवासी रमन पेंद्रो के रूप में हुई है.

प्रयागराज जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, सवारी बस से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए 2 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित: रेलवे बोर्ड

बालोद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

Last Updated : Feb 16, 2025, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details