रायपुर/ जीपीएम: छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को प्रदेश में हुए हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रायपुर के आरंग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आरंग नेशनल हाईवे 59 पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान एक ट्रेलर उस ट्रक से टकराय गया. ट्रक और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में एक साथ आग लग गई. इस आग की लपटों की वजह से नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो गई. घटना में ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.
सुबह 4 बजे हुआ हादसा: यह सड़क दुर्घटना सुबह चार बजे हुई है. आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाईवे 59 पर ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई. दोनों वाहनों में आग से भारी नुकसान हुआ है. ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई. जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है. उसका नाम निशान सिंह बताया जा रहा है. वह 26 साल का है और पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है.
ट्रक का टायर फटा था: बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया था. जिसकी मरम्मत के लिए ड्राइवर और हेल्पर दोनों उतरे थे. इस दौरान ही कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर सीधे ट्रक में जा घुसा और हादसा हो गया. उसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. कोयले में भी आग लग गई और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.