राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम विवाह से नाराज परिवार ने बेटी का किया अपहरण, फिर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने चिता से किया शव बरामद - Honor Killing in Jhalawar - HONOR KILLING IN JHALAWAR

Family beats Daughter to Death, झालावाड़ में अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने पर युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने पहले उसका अपहरण किया, फिर उसको मौत के घाट उतार दिया.

झालावाड़ में ऑनर किलिंग
झालावाड़ में ऑनर किलिंग (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 9:48 PM IST

झालावाड़. जिले के जावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने पहले उसका अपहरण किया. बाद में उसके साथ मारपीट की और मौत के घाट उतार दिया. मृतका के पति की शिकायत के बाद बारां जिले की हरनावदा पुलिस ने मृतका के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले अपहरण, फिर हत्या : हरनावदा थाने के सब इंस्पेक्टर गिर्राज गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के युवक और युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही लड़की के परिजन दोनों से नाराज चल रहे थे. विवाह के बाद दंपती बारां जिले के हरनावदा में रह रहे थे. गुरुवार को युवती बैंक से पैसे निकालने के बहाने बाजार गई हुई थी. इस दौरान उसके परिजनों ने उसे अकेला पाकर पहले उसका अपहरण कर लिया. बाद में उसे गांव लाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इससे युवती की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :महिला को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, दो बच्चियों को टांके में डुबोकर मार डाला - Jodhpur Triple Murder

चिता से शव किया बरामद :सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या के बाद परिजन गांव में ही युवती का अंतिम संस्कार कर रहे थे. ऐसे में सूचना पर पहुंची जावर पुलिस ने शव को चिता से बरामद किया. इस दौरान झालावाड़ और बारां एसपी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. झालावाड़ पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया है. वहीं, जावर थाना क्षेत्र में हुई ऑनर किलिंग के मामले में हरनावदा कस्बे में बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मृतका युवती को उसके परिजन जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details