राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेन्नई के व्यवसाई को हनी ट्रैप में फंसाया, वसूली के लिए जोधपुर बुलाया तो पुलिस ने पकड़ी गैंग - HONEY TRAP GANG BUSTED

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई. चेन्नई के व्यवसाई को हनी ट्रैप में फंसा वसूली के लिए जोधपुर बुलाया और फिर हुआ बड़ा खुलासा.

Honey Trap Gang Busted
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 6:28 PM IST

जोधपुर: पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है, इसमें एक महिला भी शामिल है. बदमाशों ने मूलत: पाली निवासी चेन्नई में व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती करा उसका ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाया.

इसके बाद 10 लाख रुपये मांगे. इसके लिए आरोपियो ने पीड़ित को धमका कर जोधपुर बुलाया. दो दिन से उसे लेकर घूमते रहे. इस दौरान सोमवार को पीड़ित के मिलने वाले ने विवेक विहार पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद थानाधिकारी दिलीप खदाव की अगुवाई में टीम ने गिरोह की धर-पकड़ कर गिरफ्तार किया है. इनसे लक्जरी कार भी बरामद हुई है. आरोपियों से पीड़ित से नकद रुपये, क्रेडिट और डेबिट कार्ड और आभूषण छीन लिए. पुलिस ने उनसे 98 हजार नकद और एक चाकू बरामद किया है.

राजर्षी राज वर्मा, डीसीपी (पश्चिम) (ETV Bharat Jodhpur)

डीसीपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि इस मामले पकड़े गए गिरोह का मुखिया ओसियां निवासी प्रह्लाद विश्नोई है, जिसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. भोजासर सुभाष चंद्र विश्नोई के खिलाफ 5, नागौर के गठिया निवासी प्रवीण नाथ के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. सभी मामले हत्या, अपहरण और लूट के हैं. महिला आरोपी के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं. इसमें उसकी प्रताड़ना से पति द्वारा आत्महत्या करने का भी मामला है.

महिला और प्रवीण साथ रहते हैं. पीड़ित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाए गए. जिसके बाद आरोपियों ने व्यवसाई को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. दो-तीन महीने से उसे फोन पर धमका रह थे. डीसीपी ने बताया कि यह संगठित अपराध गिरोह है. पहले भी हनी ट्रैप के दो-तीन वारदातें कर चुके हैं, लेकिन उनके मामले दर्ज नहीं हुए, जिनकी भी छानबीन की जाएगी. ऐसे में इनकी अपराध से अर्जित संपतियों की भी जांच की जाएगी.

पढ़ें :कपड़ा दुकानदार हनी ट्रैप का शिकार, घर पर बुलाकर गिरोह ने हड़पे 50 हजार से ज्यादा रुपए, 3 गिरफ्तार - FRAUD IN SRI GANGANAGAR

दो लाख ट्रांसफर करवाए, पत्नी को वीडियो कॉल कर धमकाया : पीड़ित के जोधपुर आने के बाद आरोपी उसे कुड़ी भगतासनी के सेक्टर 14 में ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. उसके बैंक खाते से दो लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. व्यवसाई की पत्नी को चेन्नई वीडियो कॉल कर उसके साथ मारपीट कर धमकाया कि 10 लाख नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़ित के जानकारों ने पुलिस को सूचना दी.

बड़ौदा से बेल पर बाहर आया, 007 गैंग में रहा है शामिल : प्रह्लाद विश्नोई के खिलाफ हत्या-अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. थाना अधिकारी दिलीप खदान ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि प्रह्लाद बिश्नोई क्षेत्र के बड़े गैंगस्टर मांगीलाल नौखड़ा और राजू मांजू की 007 गैंग में शामिल रहा है. कुछ समय पहले ही वह बड़ौदा जेल से जमानत पर बाहर आया है. वहां पर उसने एक व्यक्ति से 1 करोड रुपये की फिरौती मांगी थी.

प्रताड़ना से पति ने की आत्महत्या, जमानत पर आई बाहर : आरोपी महिला के खिलाफ उसके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. इस संदर्भ में दर्ज मामले के तहत वह जेल भी गई थी. जमानत पर बाहर आने के बाद वह गैंग के साथी प्रवीण नाथ के साथ रहने लगी. उसने अपने पति से तलाक लेने के लिए 5 लाख रुपये भी लिए और उसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details