जोधपुर: पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है, इसमें एक महिला भी शामिल है. बदमाशों ने मूलत: पाली निवासी चेन्नई में व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती करा उसका ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाया.
इसके बाद 10 लाख रुपये मांगे. इसके लिए आरोपियो ने पीड़ित को धमका कर जोधपुर बुलाया. दो दिन से उसे लेकर घूमते रहे. इस दौरान सोमवार को पीड़ित के मिलने वाले ने विवेक विहार पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद थानाधिकारी दिलीप खदाव की अगुवाई में टीम ने गिरोह की धर-पकड़ कर गिरफ्तार किया है. इनसे लक्जरी कार भी बरामद हुई है. आरोपियों से पीड़ित से नकद रुपये, क्रेडिट और डेबिट कार्ड और आभूषण छीन लिए. पुलिस ने उनसे 98 हजार नकद और एक चाकू बरामद किया है.
डीसीपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि इस मामले पकड़े गए गिरोह का मुखिया ओसियां निवासी प्रह्लाद विश्नोई है, जिसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. भोजासर सुभाष चंद्र विश्नोई के खिलाफ 5, नागौर के गठिया निवासी प्रवीण नाथ के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. सभी मामले हत्या, अपहरण और लूट के हैं. महिला आरोपी के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं. इसमें उसकी प्रताड़ना से पति द्वारा आत्महत्या करने का भी मामला है.
महिला और प्रवीण साथ रहते हैं. पीड़ित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाए गए. जिसके बाद आरोपियों ने व्यवसाई को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. दो-तीन महीने से उसे फोन पर धमका रह थे. डीसीपी ने बताया कि यह संगठित अपराध गिरोह है. पहले भी हनी ट्रैप के दो-तीन वारदातें कर चुके हैं, लेकिन उनके मामले दर्ज नहीं हुए, जिनकी भी छानबीन की जाएगी. ऐसे में इनकी अपराध से अर्जित संपतियों की भी जांच की जाएगी.