बरेली : बरेली में हनी ट्रैप के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर गिरोह के 7 आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि गिरोह में शामिल दो महिलाएं अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर युवकों को फंसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करती थीं.
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के निवासी युवक का आरोप है कि वह बरेली विकास भवन काम से गया था. शाम चार बजे करीब उसके पास रीना उर्फ शीतल नाम की महिला का फोन आया था. उसने कहा कि आज जरूरी काम है. संजयनगर पुलिया पर खड़े हैं, मिलकर ही काम बताएंगे. युवक का कहना है कि नवाबगंज जाते समय संजयनगर पुलिया पर रीना उर्फ शीतल मिली. उसने कहा कि यहीं पास के मकान पर चलो. जब मकान पर पहुंचे तो वहां उसकी सहेली माधुरी, मधु, सत्यवीर सिंह और तीन अज्ञात लोग मिले.
बातचीत के दौरान उन्होंने कोल्ड्रिंक मंगवाई, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मैं बेहोश हो गया. होश आया तो वह नग्न अवस्था में था. उसकी चेन, अंगूठी और 40 हजार रुपये गायब थे. इस दौरान वहां मौजूद माधुरी, रीना आदि ने कहा कि अगर बदनामी से बचना है तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. किसी तरह वहां से निकलने के बाद मैं पुलिस अधिकारियों के पास गया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट की शरण ली.