उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से मांगे 5 लाख रुपये, 2 महिलाओं समेत 7 के खिलाफ मुकदमा - Honey Trap Case in Bareilly

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 1:52 PM IST

बरेली एसीजीएम प्रथम कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप का केस (Honey Trap Case in Bareilly) दर्ज किया गया है. इस मामले में भुक्तभोगी युवक ने पुलिस से रिस्पांस न मिलने के बाद कोर्ट में शरण ली थी.

म

बरेली : बरेली में हनी ट्रैप के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर गिरोह के 7 आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि गिरोह में शामिल दो महिलाएं अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर युवकों को फंसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करती थीं.


बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के निवासी युवक का आरोप है कि वह बरेली विकास भवन काम से गया था. शाम चार बजे करीब उसके पास रीना उर्फ शीतल नाम की महिला का फोन आया था. उसने कहा कि आज जरूरी काम है. संजयनगर पुलिया पर खड़े हैं, मिलकर ही काम बताएंगे. युवक का कहना है कि नवाबगंज जाते समय संजयनगर पुलिया पर रीना उर्फ शीतल मिली. उसने कहा कि यहीं पास के मकान पर चलो. जब मकान पर पहुंचे तो वहां उसकी सहेली माधुरी, मधु, सत्यवीर सिंह और तीन अज्ञात लोग मिले.



बातचीत के दौरान उन्होंने कोल्ड्रिंक मंगवाई, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मैं बेहोश हो गया. होश आया तो वह नग्न अवस्था में था. उसकी चेन, अंगूठी और 40 हजार रुपये गायब थे. इस दौरान वहां मौजूद माधुरी, रीना आदि ने कहा कि अगर बदनामी से बचना है तो पांच लाख रुपये दो नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. किसी तरह वहां से निकलने के बाद मैं पुलिस अधिकारियों के पास गया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट की शरण ली.

कोर्ट के आदेश पर संजयनगर की रीना उर्फ शीतल, माधुरी, मधु, बिथरी चैनपुर के खाईखेड़ा निवासी सत्यवीर सिंह और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडे का कहना है कि एसीजीएम प्रथम कोर्ट के आदेश पर हनी ट्रैप प्रकरण में सात लोगों के खिलाफ मकदमा दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसा पूर्व मंत्री का बेटा, अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने मांगे 15 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : हनी ट्रेप में व्यापारी को फंसा वसूले छह लाख, 14 लाख और मांगने पर हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details