चंडीगढ़: होली 2024 के पावन पर्व की तैयारियों में आम और खास हर वर्ग के लोग जुटे हैं. आम लोगों के साथ-साथ हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की नई सरकार के कैबिनेट मंत्री और अन्य मंत्री एवं नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर उन्हें बधाई देंगे. साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे.
मेल-मिलाप व भाईचारे का उत्सव: नायब सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश-देशवासियों को होली के पावन अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार मेल-मिलाप और भाईचारे का पर्व है और इसे खूब जोर-जोर के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर सभी मनमुटाव भुलाकर हर किसी को गले लगाने का अवसर होता है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह हर साल कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाते हैं और इस बार भी ऐसा ही करेंगे.
गिले-शिकवे भुला प्यार प्रेम से रहें: कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने देश प्रदेश वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सभी प्रकार के गिले-शिकवे खत्म कर प्यार-प्रेम से रहने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि वह अपने सिरसा के घर जाकर होली का त्यौहार मनाएंगे. रणजीत चौटाला ने बताया कि उनके पिता के साथ से लेकर अब तक परंपरा रही है कि वह होली, दिवाली समेत सभी त्योहार सिरसा के घर जाकर मनाते हैं.