आगरा: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. यूपी की बात करें तो लखनऊ में एक बीमार महिला के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ताजनगरी में पहले ही सीएमओ ने एचएमपीवी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के निजी लैब संचालकों को नोटिस भेजा है. जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मरीज की पुष्टि होने पर नमूने की स्लाइड समेत रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेजनी होगी. इसके साथ ही आईएमए और निजी अस्पताल संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि एचएमपीवी का कोई संदिग्ध मरीज मिले तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को जरूर दें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि चीन से कोरोना के बाद अब नई बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का डर दुनिया को सता रहा है. एचएमपीवी की बात करें तो चीन में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कई मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट और एवाइजरी जारी की है. एचएमपीवी में सर्दी जुकाम के साथ ही निमोनिया और खांसी की समस्या हो रही है. ये बीमारी बच्चों के साथ ही बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से पीड़ित ऐसे मरीज जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें चपेट में ले सकती है. इसको लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से संक्रमित की जांच और उपचार किया जाएगा. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट करके कंट्रोल रूम का नंबर जारी भी जारी किया है.
मरीज की पूरी हिस्ट्री भेजें:आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एचएमपीवी के कुछ केस देश भर में मिले हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी जांच एसएन मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलाजी लैब में होगी. इलाज की व्यवस्था भी एसएन में की गई है. मरीज आने पर आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा. किसी भी तरह की जानकारी और समस्या के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 150 पैथोलॉजी लैब हैं. सभी संचालकों को नोटिस दिया है. जिसमें किसी मरीज की जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होती है तो उसकी रिपोर्ट कार्यालय को भेजें. जिसमें मरीज का नाम, पता, उम्र, फोन नंबर और केस हिस्ट्री भी देनी है. मरीज के नमूने की स्लाइड भी स्वास्थ्य विभाग में जमा करनी होगी. इसके साथ ही जिले में 487 हॉस्पिटल और 492 क्लीनिक पंजीकृत हैं. इन सभी को नोटिस देकर एचएमपीवी वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर कंट्रोल रूम (8791393336, 0562-2600412) में सूचना देने के निर्देश दिए हैं. इसमें आईएमए का भी एचएमपीवी वायरस संबंधी शासनादेश के बारे में अवगत करा दिया है.
बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर:सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम को भी अलर्ट कर किया जाए. देश भर में तेजी से केस बढ़ने पर बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी. जिले में सांस संबंधी बीमारी होने पर उनकी जांच और इलाज कराया जाएगा. तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर को दिखाने के बाद ही दवा लें. इसके लिए सीएमओ कार्यालय का कंट्रोल रूम का नंबर 87913 93336 0562-2600412 पर कॉल कर सकते हैं.