लखनऊ/हमीरपुरःराजधानी लखनऊ और हमीरपुर में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला. लखनऊ के सआदतगंज चोरघाटी पेट्रोल पम्प के पास बुधवार बेकाबू कार ने ठेलिया में टक्कर मार दी. इसके बाद भागने के प्रयास में ड्राइवर ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए बुजुर्ग समेत कई राहगीरों को टक्कर मार दी. चीख पुकार मचने पर राहगीरों के घेराबंदी करने पर ड्राइवर कार छोड़ कर भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह चोर घाटी पेट्रोप पम्प के पास लाल रंग की कार से कई लोगों को टक्कर मारी गई. हादसे में हरदोई नेवादा निवासी मिठाई कारीगर मूलचंद्र, ठाकुरगंज निवासी नरेंद्र सिंह, माल निवासी किशोरी लाल, सीतापुर पिसावां निवासी पवन कुमार और सआदतगंज निवासी इमरान खां घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. नम्बर के आधार पर ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है.
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत
वहीं, हमीरपुर में कुल देवी की पूजा में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्रों को उल्टी दिशा से आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बेटे को मामूली चोटें आईं हैं. कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी रेशमा अहिरवार ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसके पति काशीराम अहिरवार (29) बेटे निखिल (6) व चार वर्षीय बेटे कार्या को बाइक से लेकर पनवाड़ी थाने के नकरा गांव निवासी चाचा रामकुमार के यहां कुल देवी की पूजा में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही गिरवर मोड़ के पास पहुंचे तो महोबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार महोबा डिपो बस ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. हादसे में उसके पति व दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉ. अखिलेश सिंह ने काशीराम व कार्या को मृत घोषित कर दिया. वहीं, निखिल को मामूली चोटें आईं हैं. मृतक के बड़े भाई संतराम ने बताया कि चार बीघा जमीन है. बड़ा भाई राजमिस्त्री था. पति की मौत पर पत्नी रेशमा व मां दर्शी का रो रोकर बुरा हाल है. मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक नंदलाल प्रजापति ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
मिर्जापुर हादसे का जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat) 10 मजदूरों के मौत के मामले में ट्रक ड्राइवर गिरफ्तारमिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर देर रात 4 अक्टूबर को तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रौंद दिया था. जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश कर रही थी. पुलिस ने बुधवार को ड्राइवर को एटा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर ने टक्कर मार दिया था. जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे. सभी मिर्जामुराद, वाराणसी के रहने वाले थे. टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार को उसके घर ग्राम नयाबास एटा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, 10 की मौत