कोटा. जिले में पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन शातिर बदमाश ने बचने के लिए पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. इसके बाद छत से कूद गया. हालांकि इस घटना में कोई पुलिस का जवान हताहत नहीं हुआ है, लेकिन हिस्ट्रीशीटर मौके का फायदा उठाकर फरार होना चाह रहा था, जिसे पुलिस ने तो दबोच लिया. छत से कूदने पर उसके हाथ व पैर में फैक्चर हुआ है. यह मामला भी जिले के कैथून कस्बे का है.
कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे के आसपास 34 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शाहिद कालिया उर्फ सईद उर्फ कालू को पकड़ने के लिए जिला विशेष टीम कैथून कस्बे में गई थी. टीम में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद और चार अन्य लोग थे. आरोपी शाहिद के खिलाफ पहले के भी कई मामले चल रहे हैं और यह सूचना थी कि वह सट्टा चल रहा है. इसीलिए उसे चेक करने और पड़ताल करने के लिए टीम पहुंची थी.