राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में हिस्ट्रीशीटर ने की पुलिस पर फायरिंग, छत से कूद कर भागने का प्रयास, डीएसटी टीम ने दबोचा - History sheeter fired at police - HISTORY SHEETER FIRED AT POLICE

कोटा के कैथून कस्बे में हिस्ट्रीशीटर की ओर से पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाश पुलिस से बचने के लिए छत से कूद कर भागने के प्रयास में था. हालांकि पुलिस ने उसे धर दबोचा.

History sheeter fired at police in Kota
कोटा में हिस्ट्रीशीटर ने की पुलिस पर फायरिंग (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 8:52 PM IST

Updated : May 10, 2024, 10:41 PM IST

कोटा. जिले में पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन शातिर बदमाश ने बचने के लिए पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. इसके बाद छत से कूद गया. हालांकि इस घटना में कोई पुलिस का जवान हताहत नहीं हुआ है, लेकिन हिस्ट्रीशीटर मौके का फायदा उठाकर फरार होना चाह रहा था, जिसे पुलिस ने तो दबोच लिया. छत से कूदने पर उसके हाथ व पैर में फैक्चर हुआ है. यह मामला भी जिले के कैथून कस्बे का है.

कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे के आसपास 34 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शाहिद कालिया उर्फ सईद उर्फ कालू को पकड़ने के लिए जिला विशेष टीम कैथून कस्बे में गई थी. टीम में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद और चार अन्य लोग थे. आरोपी शाहिद के खिलाफ पहले के भी कई मामले चल रहे हैं और यह सूचना थी कि वह सट्टा चल रहा है. इसीलिए उसे चेक करने और पड़ताल करने के लिए टीम पहुंची थी.

पढ़ें:धौलपुर में दिनदहाड़े कपड़े की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात CCTV में कैद - Firing In Dholpur

टीम ने उसके अहिरवाड़ा स्थित घर पर दबिश दी. इसी दौरान छत पर से आरोपी मोहम्मद शाहिद था. टीम के दो सदस्य छत पर पहुंचे, तभी शाहिद ने उन पर फायर कर दिया. इन्होंने बचते हुए शाहिद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छत से कूद गया. नीचे खड़े टीम के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ लिया. एसपी करण शर्मा ने बताया कि इस मामले में जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद शाहिद के खिलाफ कोटा ग्रामीण के कैथून, देवली माझी व कोटा शहर के उद्योगनगर में 20 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट और जुए-सट्टे के मामले हैं.

Last Updated : May 10, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details