संभल:जिले के कैला देवी थाना इलाके के गांव में एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या से गांव में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला कैला देवी थाना इलाके के गांव कैलमुंडी का है. जहां गांव निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार मंगलवार की देर रात अपने घर पर था. इसी बीच गांव का ही अवधेश अपने साथियों के साथ मनोज कुमार के घर में दाखिल हो गया. आरोप है कि अवधेश ने मौका पाते ही मनोज कुमार को गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी अवधेश हिस्ट्रीशीटर है. गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. जहां उन्होंने देखा कि मनोज कुमार जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था. मनोज कुमार की हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.