चमोली: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के छात्र नवनीत के प्रोजेक्ट "हिमालयन एयर ऐड" का आईआईटी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार आज छात्र नवनीत अटल लैब के संयोजक और प्रवक्ता प्रकाश पंवार के साथ आईआईटी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दरअसल भारत सरकार नीति आयोग के सौजन्य से साल 2020 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ को एक प्रयोगशाला अटल टिंकरिंग लैब के नाम से मिली थी, जिसका भरपूर लाभ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. आज इसी लैब से विद्यालय स्तर पर नए-नए प्रयोग करके न्यू इनोवेटर्स राज्य स्तर से लेकर नेशनल लेवल पर अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.
हाल ही में भारत सरकार और आईआईटी दिल्ली द्वारा राज्यस्तर पर एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट इंटरव्यू लिया गया था, जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में किए गए अपने इनोवेशन का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया जाना था. इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के 12 वीं कक्षा के होनहार छात्र नवनीत मजियाड़ी द्वारा अटल लैब की सहायता से बनाया गया प्रोजेक्ट "हिमालयन एयर ऐड" IIT दिल्ली ने स्लेक्ट किया है.