हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के विंटर सेशन के लिए तपोवन तैयार, सत्र में होंगी 4 बैठकें, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला के तपोवन में तैयारियां जोरों पर हैं. इसको लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ.

हिमाचल विधानसभा परिसर तपोवन
हिमाचल विधानसभा परिसर तपोवन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 4:52 PM IST

धर्मशाला: तपोवन के विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला व जोनल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा

विधानसभा परिसर की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से सुनिश्चित की जाएगी.सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन और परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा पूर्व की भांति चाक-चौबंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षाकर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों और तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का सातवां सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा.

सत्र में होंगी 4 बैठकें

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी. सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से संबंधित सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई हैं. शीतकालीन सत्र की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन जिलाधीश कांगड़ा की अध्यक्षता में पहले भी बैठकें कर चुका है लेकिन सत्र के दृष्टिगत आज उनकी अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

तपोवन भवन में मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य समय रहते पूर्ण किया जाएगा. सत्र में भाग लेने आ रहे पक्ष और प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों की ठहरने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस और एक डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी तपोवन परिसर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कर्मचारियों को मिल गया वेतन, पेंशनर्स का इंतजार बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details