हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, सड़कों पर जमी बर्फ, थमे गाड़ियों के पहिए, 24 घंटे तक खराब रहेगा मौसम - HIMACHAL SNOWFALL

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में बीती रात से ही बारिश-बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

HIMACHAL SNOWFALL
शिमला में बर्फबारी जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 11:02 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 1:18 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आज से करवट ले ली है. पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. शिमला के कुफरी, नारकंडा फागु सहित ऊपरी क्षेत्रों में देर रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. नारकंडा में करीब 3 इंच तक बर्फ गिर चुकी है. जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. परिवहन निगम की बसें नारकंडा में ही खड़ी हो गई हैं, क्योंकि सड़कों पर काफी ज्यादा बर्फ जमा हो गई है. वहीं, कुफरी फागू में भी सड़क पर बर्फ जम गई है.

शिमला में बर्फबारी (ETV Bharat)

बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट

इसके अलावा शिमला शहर में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. जिसे ठंड में भी इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 3 घंटे में मौसम विभाग ने बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी, शिमला और कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नारकंडा में बर्फबारी (ETV Bharat)

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, "प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके चलते बीती रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जबकि निचले क्षेत्र में बारिश हो रही है. प्रदेश में आगामी 24 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. बारिश और बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है."

नारकंडा में रूकी HRTC की बसें (ETV Bharat)

कुफरी पहुंचे पर्यटक

शिमला के कुफरी में बीती रात से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे सड़कों पर काफी मात्रा में बर्फ जम रही है, लेकिन अभी भी गाड़ियों की आवाजाही हो रही है. वहीं, कुफरी में बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक सुबह-सुबह ही कुफरी पहुंच गए और बर्फ के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से आगामी 3 घंटे तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई गई है. ऐसे में कुफरी में बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है.

कुफरी में बर्फ का मजा लेते पर्यटक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:मंडी शिवरात्रि के लिए देव खुड़ीजहल रवाना, बर्फ के पहाड़ लांघते हुए पहुंचे थुनाग

ये भी पढ़ें: हिमाचल के निचले इलाकों में किसान इन सब्जियों की करें बिजाई, इन चीजों का रखें ध्यान

Last Updated : Feb 20, 2025, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details