हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम ठंडा-ठंडा-कूल-कूल, तो देर किस बात की, आइए और मजा लीजिए फुल - Himachal weather news

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो चुका है. हिमाचल के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम चल रहा है. जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश में कब तक रहेगा मौसम साफ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
Himachal Weather

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 3:40 PM IST

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान निचले इलाकों में बारिश ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पिति, किन्नौर, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. गुरुवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबादी होती रही. बीती रात शिमला में ओलावृष्टि और बारिश हुई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी ज्यादा कमी दर्ज की गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम चल रहा है जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है.

वहीं, आगामी 6 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. लाहौल स्पिति, किन्नौर, शिमला के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा कि आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है और 15 मार्च से 20 मार्च तक मौसम साफ रहेगा.

प्रदेश में 280 सड़कों पर यातायात अभी भी ठप

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद जनजातीय क्षेत्रों में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है. खासकर लाहौल स्पिति में अधिकतर सड़क यातायात के लिए ठप है. प्रदेश में गुरुवार को 280 सड़कें अवरुद्ध है जिसमें से 255 सड़कें लाहौल स्पिति में हैं. इसके अलावा बिजली ट्रांसफर भी ठप हो गए है और स्पिति के कई गांव अंधेरे में है.

ये भी पढ़ें-स्पीति की वादियों का मजा ले रहे दिलजीत दोसांझ, सोशल मीडिया पर डाले बर्फीली वादियों के वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details