शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान निचले इलाकों में बारिश ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पिति, किन्नौर, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. गुरुवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबादी होती रही. बीती रात शिमला में ओलावृष्टि और बारिश हुई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी ज्यादा कमी दर्ज की गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कम चल रहा है जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है.
वहीं, आगामी 6 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. लाहौल स्पिति, किन्नौर, शिमला के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा कि आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है और 15 मार्च से 20 मार्च तक मौसम साफ रहेगा.