हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टमाटर की कीमतों में उछाल जारी, ₹1061 तक बिका प्रति क्रेट 'लाल सोना' - Tomato prices

Tomato prices are continuously rising in Solan: हिमाचल प्रदेश के सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. आज सब्जी मंडी में 'लाल सोना' 1061 तक रुपए प्रति क्रेट बिका. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 12:51 PM IST

सोलन में प्रति क्रेट टमाटर हुआ ₹1000 के पार (ETV Bharat)

सोलन:देश भर के साथहिमाचल में भी लगातार टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. आज सोलन सब्जी मंडी में तीन से चार अलॉट टमाटर के ₹1061 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिके है. वहीं, आज सब्जी मंडी में औसतन दाम ₹900 प्रति क्रेट के हिसाब से किसानों को मिला है. हालांकि, लाल टमाटर सब्जी मंडी में 400 रुपए से लेकर ₹500 प्रति क्रेट तक बिक रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हाइब्रिड किस्म का टमाटर मंडी में 700 से ₹800 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

सोलन में 1061 तक रुपए प्रति क्रेट बिका 'लाल सोना' (ETV Bharat)

सब्जी मंडी में सोलन के आसपास का लोकल टमाटर आ रहा है. किसान ग्रेडिंग के हिसाब से बढ़िया टमाटर लेकर सब्जी मंडी में आ रहे हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारी मांग कर रहे थे कि किसान हरा और कच्चा टमाटर लेकर आए. ऐसे में किसानों ने अब उसी हिसाब से क्रेट में टमाटरों की पैकिंग की जा रही है. एक क्रेट में 23 से 25 किलो टमाटर की पैकिंग हो रही है.

सोलन टमाटर की कीमतों में उछाल जारी (ETV Bharat)

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती किशोर ठाकुर और जगदीश ने बताया कि धीरे-धीरे अब लाडवा क्षेत्र का टमाटर समाप्ति की ओर है. ऐसे में हिमाचल के टमाटर के डिमांड देश भर की बड़ी मंडियों में बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद नासिक और बेंगलुरु का टमाटर आना शुरू हो जाएगा. ऐसे में तब तक हिमाचल के किसानों को टमाटर का बढ़िया दाम मिलने की उम्मीद है. किसानों को मंडी में तब तक औसतन दाम 900 से 1000 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से मिलते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह तो किसानों को टमाटर के दाम नहीं मिलेंगे, लेकिन बढ़िया दाम मिलने की उम्मीद. यदि बारिश के कारण निचले राज्यों में टमाटर की फसल खराब होती है तो उसका लाभ हिमाचल के टमाटर किसानों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:टमाटर के दामों में लगातार आ रहा उछाल, सोलन सब्जी मंडी से देशभर में भेजा जा रहा 'लाल सोना'

Last Updated : Jul 1, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details