हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के ठियोग में खाई में गिरी कार, परिवार के इकलौते पुत्र की मौत से पसरा मातम - Shimla Road Accident - SHIMLA ROAD ACCIDENT

SHIMLA THEOG ROAD ACCIDENT: शिमला के ठियोग सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना ठियोग के फागू की है. जहां स्कॉर्पियों से जा रहे युवक की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक परिवार का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

SHIMLA ROAD ACCIDENT
शिमला के ठियोग में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 1:58 PM IST

शिमला:जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला जारी है. ताजा मामला ठियोग उपमंडल के फागू का है. जहां स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा शुक्रवार (10 मई) को रात्री लगभग नौ बजे फागू संपर्क मार्ग का है. मरने वाले 19 वर्षीय युवक की पहचान कंडायली स्थित नरेल गांव निवासी कृष के रूप में हुई है.

कृष शिमला शहर के एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था. कृष की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. कृष परिवार का इकलौता पुत्र था. इकलौते संतान की मौत के बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कृष की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है. ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी (HP64A-5500) को कृष ही चला रहा था. वह गाड़ी में अकेला था. स्कॉर्पियो गड़ेयोग शालोघाट की तरफ जा रही थी, इस दौरान जुब्बर के पास कृष ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचित किया लेकिन तब तक कृष ने दम तोड़ दिया था.

गौरतलब है कि शिमला की सड़कों पर सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबर आम हो गई है. प्रशानस ने कई बार लोगों से सतर्कता के साथ गाड़ी चलाने की सलाह दी है. बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला के नेरवा से सटे उत्तराखंड में सड़क हादसा, तीन की मौत, एक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details