मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला: हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस से राज्यसभा सीट के उम्मीदवार का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ हैं. ये हाईकमान के अधिकार क्षेत्र का मामला है. शीर्ष नेतृत्व जो भी नाम तय करेगा. हम सभी को उसका समर्थन करना है.
नामांकन के लिए 2 दिन:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल मीटिंग से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा यह फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी. उनके ध्यान में अभी कोई नाम नहीं है. हाईकमान जिसे प्रत्याशी बनाकर भेजेगी, हम उसे जिताकर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए अभी दो दिन है. इस बीच राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल हो जाएगा.
सोनिया गांधी-प्रियंका गांधी के नाम पर चर्चा: सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने से जुड़े सवाल के जवाब में सुक्खू ने कहा कि उनका यहां अपना घर है, अगर वो हिमाचल से राज्यसभा जाती हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि राज्यसभा सांसद का नाम फाइनल करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अचानक दिल्ली गए. जहां उन्होंने राज्यसभा सीट को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. उसके बाद सीएम वापस शिमला लौट आए थे. ऐसे में अब प्रदेश सरकार को हाईकमान के फैसले के इंतजार में है.
27 फरवरी को होगा चुनाव: राज्यसभा सांसद के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक 15 फरवरी नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. ऐसे में अब नामांकन दाखिल करने के लिए 2 ही दिन बचे हैं. नामांकन पत्र की छंटनी 16 फरवरी को होगी. वहीं, 20 फरवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. 27 फरवरी को मतदान होगा और इसी दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अप्रैल में छह साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
ये भी पढे़ं: राज्यसभा के नामांकन के लिए 3 दिन बाकी, लेकिन प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस अब भी कन्फ्यूज, प्रियंका गांधी से सीएम सुक्खू की मुलाकात