हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में वन मित्र भर्ती के लिए 10-11 फरवरी को शारीरिक परीक्षण, 55 पदों के लिए मिले 2048 आवेदन - Himachal van Mitra Recruitment

Physical Test For Van Mitra In Karsog: करसोग में वन मित्र भर्ती के लिए 55 पदों के लिए 2048 आवेदन मिले हैं. वहीं, वन मित्र भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण 10 और 11 फरवरी को लिया जाएगा.

करसोग में वन मित्र भर्ती
करसोग में वन मित्र भर्ती

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 3:17 PM IST

करसोग:मंडी जिले के करसोग में वन मित्रों की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की तारीख फाइनल हो गई है. यहां वन मंडल के तहत करसोग मगरू, पांगणा व सेरी बंगलों वन परिक्षेत्र 10 और 11 फरवरी को शारीरिक परीक्षण होगा. करसोग में वन मित्रों के कुल 55 पद भरे जाएंगे. जिसके लिए वन विभाग को कुल 2048 आवेदन प्राप्त हुए है. यानी एक पद को औसतन 38 युवाओं ने आवेदन किया है.

अभ्यर्थियों किया जाएगा सूचित:करसोग वन मंडल के तहत शारीरिक परीक्षण के लिए दो दिन रखे गए हैं. जिसमें पहले दिन 10 फरवरी को करसोग व मगरू और 11 फरवरी को पांगणा व सेरी बंगलों वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षण होगा. यह परीक्षण ममेल में होगा, इसकी प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू ही जाएगी. इसके लिए सभी प्रार्थियों को दूरभाष, व्हाट्सएप और अन्य अन्य संचार माध्यमों द्वारा सूचित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नजदीकी वन रक्षक और वन खंड अधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वनमंडलाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

10 हजार मिलेगी सैलरी:वन विभाग में नियुक्ति होने पर वन मित्रों को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. इसके अतिरिक्त सरकारी छुट्टियों के अलावा साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां भी दी जाएगी. महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा. करसोग में वन मित्र के 55 पदों के लिए 2048 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 1271 पुरुष और 777 महिलाओं ने आवेदन किया है. वन मित्र के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है और अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. अभ्यर्थियों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे. ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद ही वन मित्र बन सकेंगे.

वन मित्रों को जंगलों की आग से सुरक्षा, पौधरोपण समेत कई दूसरे काम करने होंगे. जिस बीट में वन मित्र रखे जाएंगे, वहां से उनका तबादला नहीं होगा. एक दिन में न्यूनतम छह घंटे काम करना होगा. डीएफओ कृष्ण बाग नेगी का कहना है कि करसोग वन मंडल वन मित्रों के 55 पद भरे जा रहे हैं. इसके लिए 10 और 11 फरवरी को शारीरिक परीक्षण रखा गया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather: हिमाचल में एक बार फिर होगी बारिश और बर्फबारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details