हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत पेपर लीक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में मुख्य आरोपी उमा आजाद को विजिलेंस ने देर रात गिरफ्तार किया है. उमा आजाद सचिवालय क्लर्क भर्ती के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रही थी. जेओए आईटी 817 में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उमा आजाद को 3 दिन के पुलिस रिमांड भेजा है.
गौरतलब है कि 5 जून 2023 को पोस्ट कोड 817 पेपर लीक मामले में दर्ज एफआईआर में उमा आजाद का बेटा निखिल, पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग का ड्राइवर व चपरासी, पूर्व सचिव का ड्राइवर समेत 12 आरोपी नामजद है. एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि अब इस मामले में उमा आजाद को गिरफ्तार किया गया है. उमा का बेटा निखिल भी इस एग्जाम का अभ्यर्थी है, जोकि मेरिट में रहा था. मामले में बीती देर रात उमा आजाद को विजिलेंस न गिरफ्तार किया है. मामले में जांच एजेंसी ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.