हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 मार्च से हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी, ₹2700 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य - अवैध शराब कारोबार पर रोक

Himachal liquor vends Auction: हिमाचल प्रदेश में शराब के ठेकों के लिए 5 मार्च से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी. जिससे ₹2700 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में ठेकों की संख्या 2100 के करीब है.

5 मार्च से हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी
5 मार्च से हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 8:35 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सरकार की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए इस बार भी शराब के ठेकों की नीलामी की जाएगी. इसके लिए 5 मार्च से शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत 2100 ठेकों की नीलामी की होनी हैं, जो 8 जगहों पर होगी. विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ठेकों की नीलामी से ₹2700 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

विभाग का दावा है कि 31 मार्च 2024 तक ₹2700 करोड़ का राजस्व जुटाएगा. प्रदेश मंत्रिमंडल ने राजस्व जुटाने को आबकारी एवं कराधान विभाग की नई नीति को मंजूरी दी है. इसके तहत विभाग ने 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने का निर्णय लिया है.

अवैध शराब का कारोबार रोकने के प्रयास:आबकारी एवं कराधान विभाग ने पड़ोसी राज्यों से शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए भी प्रयास किए हैं. इसके लिए प्रदेश में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 50 से 100 रुपए प्रति बोतल की कटौती की गई है. ताकि पड़ोसी राज्य से होने वाले शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके, जिससे विभाग को शराब कारोबार में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. इसके अतिरिक्त विभाग हर यूनिट में स्मार्ट शॉप खोलेगा और लिकर वैन चलाएगा. इसी तरह से राजस्व जुटाने के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर में भी वाइन बेचने की तैयारी है.

वहीं, विभाग ने एल-2, एल-14, एल-14 ए की दो लाख प्रति टेंडर लाइसेंस फीस भी तय की है. इसी तरह से कंट्री लीकर की टेंडर फीस 25 हजार निर्धारित की गई है, जिसमें एक से ज्यादा के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. लाइसेंस एक साल के लिए ही मान्य होगा. आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि शराब के ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details