हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ हिमाचल का वीर सपूत, आज पैतृक गांव लाई जाएगी दिलवर खान की पार्थिव देह - MARTYR JAWAN DILWAR KHAN - MARTYR JAWAN DILWAR KHAN

Una Jawan Dilwar Khan Martyred: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का वीर सपूत शहीद हो गया. आज शहीद दिलवर खान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाई जाएगी. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी जवान की शहादत पर शोक व्यक्त किया.

Una Jawan Dilawar Khan Martyred
आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ हिमाचल का जवान (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 11:19 AM IST

ऊना: मां भारती की रक्षा में देवभूमि का एक और जवान शहीद हो गया. बुधवार सुबह श्रीनगर के पास आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में हिमाचल के वीर सपूत दिलवर खान शहीद हो गए. 28 वर्षीय सेना के जवान नायक (गनर) दिलवर खान ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के रहने वाले थे. आज गुरुवार दोपहर बाद उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाई जाएगी. जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी.

आज होगा शहीद का अंतिम संस्कार

सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एस. कालिया ने बताया कि आज 25 जुलाई को शहीद दिलवर खान को बंगाणा स्थित उनके पैतृक गांव घरवासड़ा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. 20 दिसंबर 2014 को दिलवर खान 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दिलवर खान की शहादत पर शोक जाहिर किया है. सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा, "श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए ऊना जिले के बंगाणा के घरवासड़ा निवासी जवान दिलवर खान जी की शहादत की खबर बहुत दुखद है. पूरा देश एक स्वर में आतंकी मंसूबों की कड़ी निंदा करता है. भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शोक संतप्त परिजनों के साथ भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनको इस अपार दुःख को सहन करने की कामना करता हूं. दिलवर खान जी को उनकी वीरता, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा याद करेगा."

वीर सैनिक दिलवर खान की शहादत पर सीएम के अलावा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत पूरी कैबिनेट, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: अगर ये लड़का करगिल से लौट आया होता तो बनता भारत का सबसे युवा सेनाध्यक्ष, यहां पढ़िए परमवीर विक्रम बत्रा की कुछ अमिट कहानियां

Last Updated : Jul 25, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details