मंडी:लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता के बीच राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की खेप को लेकर धर पकड़ तेज कर दी है. बीती शाम विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त अनिल शर्मा की अगुवाई में सात स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान दो स्थानों पर 200 पेटी और 16 लीटर अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4:30 बजे मंडी के आसपास लगभग सात विभिन्न स्थानों पर रेड की गयी. पहले मामले में अवैध 16 लीटर शराब पकड़ी और जिसे कब्जे में लेकर मामले का निपटारा करते हुए 10 हजार का जुर्माना वसूला गया. वहीं, दूसरे मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा मंडी जोगिंदर नगर सड़क पर एक गाड़ी से 200 पेटी शराब बरामद की गई है. इसमें अंग्रेजी शराब और बीयर बिना कागजात के पकड़ी गई है. इस खेप में 50 पेटी बीयर और 150 पेटी अंग्रेजी शराब की है.