मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सेबीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से जुड़े बीफ विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साधती रही है. जिस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता कंगना के खाने को लेकर तो सवाल उठा रहे हैं. लेकिन पहले वह यह बताएं कि सोनिया गांधी जब इटली में रहती थी तो वह वहां पर क्या खाती थी?
"जब सोनिया गांधी इटली में रहती थी तो वहां पर क्या खाती थी"
मंडी के बालीचौकी में आयोजित जनसभा में जयराम ठाकुर कांग्रेस पर जमकर बरसे और सीधे-सीधे पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. यहां पर कुछ नेता जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस नेता भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खानपान को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जो सही नहीं है. यदि ऐसा है तो फिर कांग्रेस से भी सवाल किया जा सकता है कि जब सोनिया गांधी इटली में रहती थीं तो वहां पर क्या खाती थी? लेकिन भाजपा हिमाचल के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है. ऐसी खानपान और रहन सहन की राजनीति कांग्रेस के नेता करते हैं".