हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी इटली में क्या खाती थीं, यह भी एक सवाल है: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Slams Sonia Gandhi - JAIRAM THAKUR SLAMS SONIA GANDHI

JAIRAM THAKUR SLAMS SONIA GANDHI: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कंगना रनौत के खानपान को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार किया. जयराम ने कांग्रेस नेताओं से पूछा जब सोनिया गांधी इटली में रहती थी तो क्या खाती थी? ये भी एक सवाल है. पढ़िए पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR SLAMS SONIA GANDHI
सोनिया गांधी पर जयराम ठाकुर का प्रहार (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:26 PM IST

Updated : May 16, 2024, 7:52 PM IST

सोनिया गांधी पर जयराम ठाकुर का प्रहार (ETV Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सेबीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से जुड़े बीफ विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साधती रही है. जिस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता कंगना के खाने को लेकर तो सवाल उठा रहे हैं. लेकिन पहले वह यह बताएं कि सोनिया गांधी जब इटली में रहती थी तो वह वहां पर क्या खाती थी?

"जब सोनिया गांधी इटली में रहती थी तो वहां पर क्या खाती थी"
मंडी के बालीचौकी में आयोजित जनसभा में जयराम ठाकुर कांग्रेस पर जमकर बरसे और सीधे-सीधे पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. यहां पर कुछ नेता जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस नेता भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खानपान को लेकर सवाल उठा रहे हैं, जो सही नहीं है. यदि ऐसा है तो फिर कांग्रेस से भी सवाल किया जा सकता है कि जब सोनिया गांधी इटली में रहती थीं तो वहां पर क्या खाती थी? लेकिन भाजपा हिमाचल के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है. ऐसी खानपान और रहन सहन की राजनीति कांग्रेस के नेता करते हैं".

"सांसद रहते हुए प्रतिभा सिंह कितनी बार जनता के बीच आईं"
इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस मुद्दों पर चुनावी मैदान में आए न कि इस प्रकार आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं के उस बयान का भी करारा जवाब दिया, जिसमें कंगना के मुंबई लौट जाने की बात कही जा रही है. जयराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वह जनता के बीच में इतनी बार सांसद रहकर कितनी बार आईं.

"कांग्रेस सरकार ने मंडी जिला और सराज को हाशिए पर रखा"
पूर्व सीएम ने कहा आपदा के समय में भी कांग्रेस की सांसद और सरकार ने मंडी जिला और खासकर सराज को हाशिए पर रखा. यह आज सराज की जनता की ही देन है कि जहां कभी भाजपा का नाम भी नहीं था, आज वह सराज भाजपा का गढ़ बन गया है. उन्होंने वोटरों से इस बार पहले से भी ज्यादा बढ़त भाजपा प्रत्याशी को सराज से देने का आह्वान भी किया.

ये भी पढ़ें:कैप्टन के प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम सुक्खू, राजेंद्र राणा के गढ़ में गरजेंगे मुख्यमंत्री

Last Updated : May 16, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details