ऊना:हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का दिल का दौरा पड़ने से बीती शुक्रवार रात को निधन हो गया. जिसकी जानकारी शुक्रवार रात को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी. उन्होंने लिखा, 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. आज सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम: परिवार के करीबियों के मुताबिक शुक्रवार रात को ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर सिम्मी अग्निहोत्री की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ ले जा रहे थे, इस बीच उन्होंने बीच रास्ते में ही कदम तोड़ दिया. मोहाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने भी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हाई अटैक बताया जा रहा है. उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया जा रहा है.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग के लिए शिमला में थे, जो देर रात शिमला से ऊना के लिए रवाना हुए. मुकेश अग्निहोत्री ने ही अपने फेसबुक पेज पर सबसे पहले पोस्ट करके उनकी पत्नी के निधन की जानकारी दी थी. आज दोपहर को सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसकी जानकारी भी मुकेश अग्निहोत्री ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी है. उन्होंने लिखा, 'उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हमारे पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर 01:00 बजे तक रखा जाएगा. अंतिम संस्कार शनिवार 10 फरवरी दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा.'