हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा है कि "बागी विधायकों ने पैसे रखने के लिए चंडीगढ़ से एक-एक अटैची खरीदे तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे". मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी ये पैसा छिपाया होगा, वह जनता के बीच में बांटा जाएगाय. ये बाते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला स्थित गलोड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
मुख्यमंत्री सुक्खू के कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुमन भारती, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल वर्मा, अतुल कडोहता, ब्लाक कांग्रेस पृथ्वी चंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ़ में नए-नए अटैची भी पैसे रखने के लिए खरीदे थे, जिसका हमें भी पता चल गया है. उन्हाेंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि बागी ने एक तो सरगना ने दो अटैची खरीदे थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने बागी विधायकों पर 15-15 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगया था.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का बेटा मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और छह बागी विधायकों के बाद भी सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि कभी ये नेता यहां-वहां से बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बागी विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री कोई काम नहीं करते थे. अभी काफी घोषणाएं करवाई थी और हर काम किया था. सुक्खू ने कहा कि पैसे की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है, उसे जनता कभी माफ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक राज्यसभा की सीट चुराई है इसलिए इस चुनावों में जनता सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर बीजेपी को जवाब देगी.