मंडी: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा राज्य सरकार ने हिमकेयर योजना को सिर्फ निजी अस्पतालों में बंद किया है. जबकि सरकारी अस्पतालों में अभी भी यह योजना जारी है. यह योजना पूर्व की भाजपा सरकार ने अपने अंतिम छः महीनों के कार्यकाल में उसी तरह से शुरू की गई थी, जिस तरह से मुफ्त में 125 यूनिट बिजली देने की योजना थी.
मंडी में आयोजित जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अध्यक्षता की. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिया. उन्होंने कहा कहा पूर्व की सरकार ने हिमकेयर योजना को बिना बजट के शुरू किया था. यह योजना सरकार के अंतिम छः महीनों में उसी तरह से शुरू की गई थी, जिस तरह से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना थी. आज नीजि अस्पतालों की करोड़ों की देनदारी देने को हो गई है. इसलिए सरकार ने इस योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया है. जबकि सभी सरकारी अस्पतालों में यह अभी भी जारी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, बीते दिनों उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और जोगिंद्रनगर से कुल्लू तक वाया भुभू जोत होते हुए नया एनएच बनाने की मांग रखी है. यह एनएच भुभु जोत टनल से होकर जाएगा और इससे कुल्लू जिला के पर्यटन को नए पंख लगने के साथ ही मंडी जिला को भी इसका लाभ मिलेगा. मंडी से कुल्लू वाया कटौला और चैलचौक-गोहर-पंडोह सड़क के विस्तारीकरण की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया है.