शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. आज प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होनी थी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी थी. अब ये बैठक 15 फरवरी को होगी.
15 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने और मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसके चलने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने की बात कह चुके हैं.
प्रदेश बजट पर टिकी लोगों की नजरें
आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख पर फैसला हो सकता था. केंद्रीय बजट के बाद अब लोगों की नजरें प्रदेश के बजट पर टिकी हैं. प्रदेश में हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें रहती हैं. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा, जिनको आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल सकती थी.