शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न कार्यक्रम के बाद आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे. शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में खाली पड़े पदों को भरने और नए पद सृजित किए जाने को लेकर फैसला हो सकता है. इस बैठक में हिमाचल में उर्दू और पंजाबी टीचर का मामला भी कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है. इसी तरह से पहली कक्षा में एडमिशन का मामला भी दोबारा से कैबिनेट की बैठक में चर्चा का लिए आ सकता है. वहीं, बैठक में शिक्षा विभाग से ही जुड़ा एसएमसी टीचर के मामले को भी मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जा सकता है.
लैंड सीलिंग एक्ट पर चर्चा
हिमाचल प्रदेश में भोटा अस्पताल का मामला सुर्खियों में रहा है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग में भोटा अस्पताल का हस्तांतरण सहयोगी संस्था को करने को लेकर लैंड सीलिंग एक्ट के प्रावधानों के सरलीकरण के लिए विधेयक लाने पर चर्चा संभव है. वहीं, हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र छह दिन बाद यानी 18 दिसंबर को धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है. वहीं, शीतकालीन सत्र में कई बिल रखे जा सकते हैं. इस बारे में भी कैबिनेट की बैठक में मंत्रणा हो सकती है. इसी तरह से प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो गया है. जिसमें सुक्खू सरकार ने नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इन योजनाओं को सिरे लगाने पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नए पद सृजित करने को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जा सकता है.
16 नवंबर को हुई थी पिछली कैबिनेट