हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू कैबिनेट बैठक आज, हिमाचल के भू-कानून पर होगी चर्चा - HIMACHAL CABINET

हिमाचल प्रदेश में आज सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई फैसलों पर मुहर लगेगी.

HIMACHAL CABINET MEETING
हिमाचल कैबिनेट बैठक (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 8:29 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न कार्यक्रम के बाद आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे. शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में खाली पड़े पदों को भरने और नए पद सृजित किए जाने को लेकर फैसला हो सकता है. इस बैठक में हिमाचल में उर्दू और पंजाबी टीचर का मामला भी कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है. इसी तरह से पहली कक्षा में एडमिशन का मामला भी दोबारा से कैबिनेट की बैठक में चर्चा का लिए आ सकता है. वहीं, बैठक में शिक्षा विभाग से ही जुड़ा एसएमसी टीचर के मामले को भी मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जा सकता है.

लैंड सीलिंग एक्ट पर चर्चा

हिमाचल प्रदेश में भोटा अस्पताल का मामला सुर्खियों में रहा है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग में भोटा अस्पताल का हस्तांतरण सहयोगी संस्था को करने को लेकर लैंड सीलिंग एक्ट के प्रावधानों के सरलीकरण के लिए विधेयक लाने पर चर्चा संभव है. वहीं, हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र छह दिन बाद यानी 18 दिसंबर को धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है. वहीं, शीतकालीन सत्र में कई बिल रखे जा सकते हैं. इस बारे में भी कैबिनेट की बैठक में मंत्रणा हो सकती है. इसी तरह से प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो गया है. जिसमें सुक्खू सरकार ने नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इन योजनाओं को सिरे लगाने पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नए पद सृजित करने को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जा सकता है.

16 नवंबर को हुई थी पिछली कैबिनेट

पिछली कैबिनेट मीटिंग सीएम सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में 16 नवंबर को आयोजित हुई थी. जिसमें मंत्रिमंडल ने पीडब्ल्यूडी में तैनात मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 4,500 से 5,000 रुपये करने का फैसला लिया था. वहीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद और सहायक स्टाफ के 326 पद सृजित कर भरने का फैसला हुआ था. वहीं, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में एक नई पुलिस चौकी खोलने और विभिन्न श्रेणियों के सात पदों के सृजन कर भरने को भी मंजूरी दी गई थी.

इन पदों को भरने की मिली थी मंजूरी

  • मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद
  • राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों के 25 पद
  • हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद
  • खंड चिकित्सा कार्यालय देहरा में विभिन्न श्रेणियों के 6 पद
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुम्मा के लिए विभिन्न श्रेणियों के 4 पद
  • राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला, बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी) में एमटेक शुरू करने के साथ 3 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई थी.

ये भी पढ़ें:शिमला के टिक्कर सीएचसी में डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ की कमी, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में खाली पद भरने के दिए आदेश

ये भी पढ़ें: NIFT में हिमाचली अभ्यर्थियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित, जानें आवेदन की लास्ट डेट, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार@2 साल: CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ, टॉयलेट टैक्स और सरकार गिराने की साजिश पर जमकर कोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details