हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा फतह पर बोली कमलेश ठाकुर, "मायके ने दिया जीत का शगुन" - Dehra Bypoll Result - DEHRA BYPOLL RESULT

Himachal By Election Result 2024: हिमाचल प्रदेश में तीन उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर 9399 वोटों की लीड के साथ जीत दर्ज की है.

देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर की जीत
देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर की जीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 2:47 PM IST

देहरा: हिमाचल प्रदेश में तीनों उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. दो सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह को 9399 वोटों की लीड से हरा दिया है. भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह को जहां देहरा की जनता ने 23338 वोट दिए, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को देहरा की जनता ने 32737 वोट देकर विजयी बनाया.

देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर की जीत (ETV Bharat)

देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच कर अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर भी देहरा पहुंची और अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को दिया. उन्होंने कहा कि देहरा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल हुई है. कमलेश ठाकुर ने कहा कि वो देहरा की जनता का शगुन जरूर लौटाएंगी.

"मुझसे ज्यादा इस जीत की खुशी मेरी जनता को है, जो इस तपती धूप में भी कंधे से कंधा मिलाए मेरे साथ रही. मेरी जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके आज मुझे ये जीत दिलवाई है. देहरा की जनता ने मुझे ये जीत का शगुन दिया है. मेरे मायके वालों ने आज मुझे इन मुकाम पर पहुंचाया है, उनके प्रति हमेशा मेरा दायित्व रहेगा." - कमलेश ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी, देहरा विधानसभा क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details