शिमला:दिल्ली में नई सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव की मतगणना में रुझानों में बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनती हुई दिख रही है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव हार चुके हैं. इसको लेकर हिमाचल भाजपा के दिग्गजों के भी बयान सामने आने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
"दिल्ली में समाप्त हुई आपदा"
नेता प्रतिपक्ष ने X पर ट्वीट कर कहा "दिल्ली में आपदा समाप्त हो रही है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने के लिए दिल्ली की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार. बहुत लंबे समय से दिल्ली में एक पार्टी ने अराजकता का माहौल बना रखा था वो ‘‘आपदा’’ आज समाप्त हो रही है. जिस पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए हुआ था उस पार्टी का अंत भ्रष्टाचार में डूबकर हुआ है."
"AAP के राज में दिल्ली में भ्रष्टाचार और लूट"
वहीं, हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा "दिल्ली विकास के लिए तड़प रही थी. 11 सालों तक लगातार दिल्ली में लूट और भ्रष्टाचार की खुली छूट थी. लोग AAP सरकार से तंग आ रहे थे. AAP के बड़े नेताओं का हारना दिखा रहा है कि दिल्ली की जनता कितनी त्रस्त थी. जिस तरह से देश और दुनिया में कोविड क्राइसिस थे. उसी तरह दिल्ली में केजरीवाल क्राइसिस थे."
जेपी नड्डा ने भी दिल्लीवासियों का किया अभिनंदन
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा"आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. 'आप-दा' सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थी. आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है. यह जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा. इस प्रचण्ड विजय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का अभिनंदन करता हूं"