हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा अब बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स के हवाले, कमेटी की गई गठित - हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा

सियासी उठापटक के बीच हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी. जिसको लेकर विधानसभा स्पीकर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, अब हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स के हवाले सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:25 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा अब बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स के हवाले हो गई है. अब विधानसभा शिमला और तपोवन में सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी कड़ी होगी. इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है. इस कमेटी में एक अध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे. कमेटी में इंटेलिजेंस के आईजी आईपीएस संतोष कुमार पटियाल अध्यक्ष होंगे. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री सदस्य, एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी सदस्य, भूपेंद्र सिंह नेगी एसपी सीआईडी सदस्य होंगे, यह कमेटी विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेगी शिमला और तपोवन में विधानसभा की सुरक्षा इन्हीं के हवाले रहेगी. विधानसभा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की सुरक्षा व्यवस्था यही कमेटी देखेगी.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई सियासी उठापटक के बीच विधानसभा परिसर में भी गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी. बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खासी चूक देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा भी था कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक और आपसी तालमेल में काफी कमी देखने को मिली. पठानिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जानी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में राज्यसभा चुनाव के बाद जब क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह विधायक विधानसभा परिसर में आए, तब विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखने को मिली. पहले बड़ी संख्या में लोग विधानसभा परिसर के बाहर जमा हो गए. इसके बाद जब क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की गाड़ी विधानसभा परिसर के अंदर प्रवेश करने लगी, तब भी स्थिति खराब हो गई. बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद हालात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग बिना अनुमति विधानसभा परिसर में भी घुस गए. यही नहीं, विधानसभा में प्रवेश द्वार पर लगाया गया बैरिकेड्स भी गाड़ियों ने तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:बगावत के बाद सतर्क हुई सुखविंदर सरकार, बंटने लगे कैबिनेट रैंक, नंदलाल के बाद भवानी पठानिया की लॉटरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details