शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा अब बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स के हवाले हो गई है. अब विधानसभा शिमला और तपोवन में सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी कड़ी होगी. इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है. इस कमेटी में एक अध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे. कमेटी में इंटेलिजेंस के आईजी आईपीएस संतोष कुमार पटियाल अध्यक्ष होंगे. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री सदस्य, एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी सदस्य, भूपेंद्र सिंह नेगी एसपी सीआईडी सदस्य होंगे, यह कमेटी विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेगी शिमला और तपोवन में विधानसभा की सुरक्षा इन्हीं के हवाले रहेगी. विधानसभा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की सुरक्षा व्यवस्था यही कमेटी देखेगी.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई सियासी उठापटक के बीच विधानसभा परिसर में भी गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी. बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खासी चूक देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा भी था कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक और आपसी तालमेल में काफी कमी देखने को मिली. पठानिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जानी चाहिए.