जयपुर.स्कूलों में हिजाब पहनने को लेकर जयपुर में सड़क से सदन तक बवाल मचा हुआ है. भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसको लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, सोमवार को विधानसभा के बाहर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा विधायक ने इस पूरे मसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''स्कूलों का एक ड्रेस कोड होता है. मैंने स्कूली बच्चियों को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. मैंने केवल स्कूल की प्रिंसिपल से पूछा था कि क्या स्कूल में दो तरह के ड्रेस कोड मान्य है? यदि कल को हमारे बच्चे भी लहंगा-चुन्नी या फिर कलरफुल ड्रेस में स्कूल आएंगे तो चलेगा क्या? ऐसे में आप ही बताए कि इसमें क्या गलत है? खैर, कुछ लोगों को केवल सियासत करनी होती है और वो इससे कभी भी बाज नहीं आएंगे.''
भाजपा विधायक ने कही ये बात :उन्होंने आगे कहा, ''स्कूल का एक ड्रेस कोड होता है. मैं जब स्कूल में गया तो मुझे वहां पर दो तरह का माहौल दिखा. एक हिजाब के साथ तो दूसरा बिना हिजाब के. कुछ छात्रा हिजाब पहने हुए थी. इस पर मैंने स्कूल की प्रिंसिपल से सवाल किया. मैंने पूछा कि स्कूल में दो तरह का ड्रेस कोड क्यों?'' भाजपा विधायक ने कहा, ''मेरे भाषण को देखा जा सकता है. मैंने स्कूल में बच्चियों को कुछ भी नहीं कहा. मैंने सिर्फ हिजाब को लेकर सवाल किया था. अगर जब गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हो या फिर वार्षिकोत्सव हो तो क्या दो तरह की ड्रेस का प्रावधान है क्या? हालांकि, इस पर प्रिंसिपल की ओर से कहा गया कि ऐसा नहीं है, लेकिन यह मानते ही नहीं हैं. इसमें किसी तरह की कोई आपत्ति किसी को नहीं होनी चाहिए.''