देहरादूनःउत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं में कुछ कमी आने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, अप्रैल और मई महीने के पहले हफ्ते में वनाग्नि की घटनाओं ने सरकार के लिए बड़ी चिंता खड़ी कर दी. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना के बीच घटनाओं के आंकड़ों के भी बढ़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है. फिलहाल मौसम में करवट ली है और इस वजह से राज्य में वन क्षेत्र आग की घटनाओं से कुछ राहत ले रहे हैं. लेकिन अभी समस्या खत्म नहीं हुई है. आंकड़े बताते हैं कि आग लगने की घटनाओं से जुड़े सबसे ज्यादा अलर्ट कुमाऊं मंडल से ही मिले हैं.
प्रदेश में जंगलों की आग के लिहाज से टॉप थ्री घटनाएं कुमाऊं मंडल में ही हुई है. इसमें सबसे ज्यादा संवेदनशील विधारा का डिवीजन बना हुआ है. यहां पर अब तक कुल 115 आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी है. जिसमें 171 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर भी कुमाऊं मंडल का ही तराई ईस्ट क्षेत्र सबसे ज्यादा आग की लपटों में घिरा है. डीएफओ तराई ईस्ट क्षेत्र में कुल 93 घटनाएं हुई है. इसमें कुल 106.4 हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुए हैं.
राज्य में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा घटनाएं अल्मोड़ा डिवीजन में रिकॉर्ड की गई है. यहां पर कुल 76 घटनाएं हुई. जिसमें 115.1 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए. इसके बाद चौथे नंबर पर भी कुमाऊं मंडल का ही चंपावत डिवीजन सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देता है. यहां पर 69 आग लगने की घटनाएं हुई, जिसमें 71.54 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं.