झालावाड़. सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास पर कलमंडी पुलिया के पास गुरुवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग भी गंभीर घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. सभी घायल हरीशपुरा गांव के निवासी हैं. वे एक समारोह में शामिल होने सुकेत क्षेत्र के तीन टापरी गांव जा रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.
मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना ASI धनसिंह ने बताया कि क्षेत्र के हरीशपुरा गांव निवासी बंजारा समाज के लोग सुकेत के तीन टापरी गांव में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर में बैठे लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्राली में बैठे 3 बच्चों सहित 7 लोग भी गंभीर घायल हो गए.