नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार एक्टिव हो गई है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों में होने वाली प्रदूषण के खिलाफ आगामी दिनों के लिए विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है. इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, पराली व कूड़ा जलाने, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद, ग्रीन वॉर रूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाने जैसे 14 फोकस बिंदुओं पर आधारित है. 5 सितंबर को सभी संबंधित 33 विभागों के साथ बैठक कर निर्धारित फोकस बिंदुओं पर ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्लीवासियों के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर पर्यावरण, डीपीसीसी के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव आए, जिनमें मुख्य तौर पर 14 सूत्रीय फोकस बिंदु चिंहित किए गए हैं. इन बिंदुओं पर सरकार आगामी दिनों में प्रमुखता के साथ काम करेगी और इसी के आधार पर विंटर एक्शन प्लान को तैयार किया जाएगा.