उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदि कैलाश के लिए बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी, धार्मिक स्थलों के लिए शुरू होगा विंटर टूरिज्म, जल्द संचालित होंगी हेली सेवाएं - उत्तराखंड विंटर टूरिज्म योजना

Adi Kailash Yatra, Uttarakhand Winter Tourism Scheme आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पर्यटन विभाग के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य में एयर कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए एलाइन्स एयर के साथ हुए एमओयू और नई फ्लाइट पर भी चर्चा की.

Etv Bharat
आदि कैलाश के लिए बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 8:48 AM IST

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में बुधवार को आदि कैलाश की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग के साथ बैठक की. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप पर्यटन विभाग द्वारा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में स्थित आदि कैलाश अथवा छोटा कैलाश, ओम पर्वत, पार्वती सरोवर पवित्र धार्मिक स्थलां के दर्शनों के लिए हेली सेवाएं प्रारम्भ की जा रही हैं. आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के दर्शन पर्यटकों द्वारा जौलिंगकौंग एवं नाबीढांग से कराये जाने की योजना है.

बैठक में जानकारी दी गई कि हेली सेवाएं प्रारम्भिक रूप से छः माह के लिए संचालित किये जाने का प्रस्ताव है. छः माह के उपरान्त यात्रा संचालन का व्यापक परीक्षण कर भविष्य में इस योजना को नियमित रूप से यात्रियां/पर्यटकों के लिए संचालित किया जा सकेगा. मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को आदि कैलाश क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की कार्ययोजना पर गम्भीरता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग तथा एलाइन्स एयर के साथ राज्य में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने बताया जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की एयर कनेक्टिविटी स्कीम लॉच की जाएगी. इस सम्बन्ध में एलाइन्स एयर के साथ एक एमओयू किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा वीजीएफ स्पोर्ट मॉडल के माध्यम से आरम्भ में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर फिक्सड वीजीएफ मॉडल पर वाराणसी -पंतनगर- वाराणसी तथा पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर एयर कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही Cost Minus Revenue Model के आधार पर अमृतसर-देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-देहरादून तथा देहरादून-अयोध्या-देहरादून रूट्स पर एयर कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी. इन रूट्स पर 70 सीटर प्लेन आई ई 72 की सेवाएं ली जाएगी. यह हवाई सेवा मार्च के पहले सप्ताह में आरम्भ हो जाएगी.

पढे़ं-उत्तराखंड के कुमाऊं में शिव धाम के लिए केंद्र ने मंजूर किए ₹75 करोड़, ऐसा होगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details