रायपुर : करीब एक घंटे की झमाझम बारिश से रायपुरवासियों को राहत मिली है. तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. लोगों को एक बार फिर छाते और रेनकोट निकालने पड़े हैं. अचानक हुई बारिश का अंदाजा लोग भी नहीं लगा सके. दुर्गा पूजा के चलते सड़कों पर आज ज्यादा भीड़ भाड़ थी. बारिश होते ही जिसे जहां मौका मिला वहां पर बारिश से बचने के लिए छिप गया. घंटे भर हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया.
बारिश से मौसम सुहाना : झमाझम बारिश से लोग खुश हैं, हालांकि बदलते मौसम से स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना बढ़ गई है. पिछले 8-10 दिनों से बहुत गर्मी और उमस थी. आज बारिश से राहत मिली है. लगातार बारिश होगी तो मौसम और ठंडा होगा. कम बारिश होने पर तो गर्मी और उमस और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 12 अक्टूबर तक मॉनसून पूरी तरह से छत्तीसगढ़ से विदा हो जाएगा. इस साल छत्तीसगढ़ पर मॉनसून पूरी तरह से मेहरबान रहा है. कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में बेहतर बारिश दर्ज की गई है.
मौसम ठंडा हो गया है. बहुत अच्छा लग रहा है. इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं.बदलते मौसम की वजह से लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. वायरल फीवर के केस भी बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बारिश की वजह से लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से जरुर राहत मिली है. : सोनिया, स्थानीय निवासी