छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दशहरा से पहले मौसम मेहरबान, झमाझम बारिश से कूल कूल हुआ रायपुर - HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH

उमस और गर्मी से जूझ रहे रायपुर के लिए गुड न्यूज लेकर बारिश आया. एक घंटे हुई बारिश से उमस और गर्मी कम हो गई.

HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH
मौसम हुआ कूल कूल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 6:01 PM IST

रायपुर : करीब एक घंटे की झमाझम बारिश से रायपुरवासियों को राहत मिली है. तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. लोगों को एक बार फिर छाते और रेनकोट निकालने पड़े हैं. अचानक हुई बारिश का अंदाजा लोग भी नहीं लगा सके. दुर्गा पूजा के चलते सड़कों पर आज ज्यादा भीड़ भाड़ थी. बारिश होते ही जिसे जहां मौका मिला वहां पर बारिश से बचने के लिए छिप गया. घंटे भर हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया.

बारिश से मौसम सुहाना : झमाझम बारिश से लोग खुश हैं, हालांकि बदलते मौसम से स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना बढ़ गई है. पिछले 8-10 दिनों से बहुत गर्मी और उमस थी. आज बारिश से राहत मिली है. लगातार बारिश होगी तो मौसम और ठंडा होगा. कम बारिश होने पर तो गर्मी और उमस और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 12 अक्टूबर तक मॉनसून पूरी तरह से छत्तीसगढ़ से विदा हो जाएगा. इस साल छत्तीसगढ़ पर मॉनसून पूरी तरह से मेहरबान रहा है. कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में बेहतर बारिश दर्ज की गई है.

मौसम हुआ कूल कूल (ETV Bharat)

मौसम ठंडा हो गया है. बहुत अच्छा लग रहा है. इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं.बदलते मौसम की वजह से लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. वायरल फीवर के केस भी बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बारिश की वजह से लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से जरुर राहत मिली है. : सोनिया, स्थानीय निवासी

"मौसम में आने वाले दो दिनों तक बदलाव": मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में आने वाले दो दिनों तक बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग इस हुए बारिश के आंकड़ों से काफी खुश है. जिले के ज्यादातर डैम पानी से भर चुके हैं. किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी बांधों में जमा हो चुका है.

8 और 9 अक्टूबर को उत्तर, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. : गायत्रीवाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई कब : छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है. मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की संभावना बन रही है. अमूमन हर साल अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मॉनसून लौट जाता है. इस बार भी 12 अक्टूबर तक मॉनसून वापस लौट जाएगा.

आसमान के रास्ते आए मेहमान अब जाने को तैयार, उमस और गर्मी ने किया बुरा हाल - Monsoon is ready to return
विजयादशमी तक होगी मॉनसून की विदाई, आने वाले 7 दिनों में कहां कहां बरसने वाले हैं बदरा - Monsoon is about to return
छत्तीसगढ़ पर मॉनसून मेहरबान, धमतरी और बालोद के डैम पानी से लबालब - Most of dams filled with water
Last Updated : Oct 8, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details