रेवाड़ी/हिसार/चरखी दादरी/चंडीगढ़:पूरे उत्तर भारत में ठंड ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. कहीं शीतलहर चलने लगी है, तो कहीं पर धुंध का अलर्ट जारी हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई है. चंडीगढ़-हरियाणा में पारा लगातार लुढ़क रहा है. वहीं, देर रात हुई बारिश के बाद से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. फसलों के लिए बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है. मौसम विभाग ने रेवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कब शुष्क होगा मौसम:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हरियाणा के मौसम में बदलाव रहेगा. 27/28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा. उत्तरी और दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है. लेकिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा. बरसात के बाद धुंध की संभावना जताई जा रही है. जिससे गेहूं की फसल को काफी अहम मानी जा रही है. बरसात से बीमारी भी कम होगी. साथ ही बेलदार फसल को भी फायदा रहेगा. प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे: सड़कों पर हो रहे जलभराव से भी लोगों को परेशानी हो रही है. कृषि विभाग ने रबी की फसलों के लिए बारिश को काफी फायदेमंद बताया है. चरखी दादरी में भी सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते पारा लुढ़क गया है. बारिश के कारण चरखी दादरी शहर व बाढड़ा कस्बे में कई स्थानों पर जलभराव होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने कहा कि बारिश रबी की फसलों के फायदेमंद है. बारिश ने एक सिंचाई का काम कर दिया है और इस बारिश का असर फसलों की वृद्धि पर आगामी दो दिनों में ही देखने को मिल जाएगा.
फसल बचाव के टिप्स: मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा के किसानों के लिए बारिश के समय फसलों के बचाव के टिप्स बताए हैं. जिससे किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकता है. डॉ.चंद्र मोहन ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक है. फसलों को फायदा होगा. गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद होती है. बारिश में तापमान कम हो जाता है और पैदावार बढ़ती है. परंतु ज्यादा पानी भी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है.