रेवाड़ी/हिसार: हरियाणा में मूसलाधार बारिश (Heavy rain in Haryana) से बाढ़ से हालात बन गए हैं. रेवाड़ी में सुबह लगातार तीन घंटे मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते शहर में बाढ़ से हालात बन गए. भारी बारिश के चलते शहर में हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई. जिसके चलते सर्कुलर रोड और नाई वाले चौक पर जाम लगा रहा. पानी निकासी नहीं होने के चलते गलियों और सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी तक भर गया.
रेवाड़ी में मूसलाधार बारिश: मंगलवार सुबह से ही रेवाड़ी में बारिश हो रही थी. अचानक से तीन घंटे ताबड़तोड़ बारिश हुई. जिसके चलते शहर के गोकल बाजार, रेलवे रोड, काठमंडी, सर्कुलर रोड, बस स्टैंड, नई सब्जी मंडी, कालका रोड, नई आबादी, नसिया जी रोड, कोनसीवास रोड और निचले इलाकों में जलभराव हो गया. जल भराव होने से कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया. बारिश के बाद स्कूल जा रहे बच्चों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ा.
अंडरपास में फंसी स्कूल बस: रेवाड़ी में बारिश से नागरिक अस्पताल में भी जलभराव हो गया. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई. मूसलाधार बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया. जिसमें स्कूल बस फंस गई. स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों से सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके चलते कोई हादसा होने से बच गया. स्थानीय लोगों को मुताबिक हर बार प्रशासन की तरफ से पानी निकासी के दावे किए जाते हैं, लेकिन थोड़ी सी बारिश में शहर डूब जाता है.