जयपुर :पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून आज आधा दर्जन जिलों में जबरदस्त तरीके से मेहरबान रहा. इस दौरान करौली के हिंडौन और टोंक जिला मुख्यालय पर जलभराव की स्थिति से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, बीकानेर और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके पहले मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आज दोपहर से पहले प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 112 मिलीमीटर, भरतपुर के डीग में 89, कामां 79, भरतपुर कुम्हेर में 70 और भरतपुर जुरहरा में 68 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, अलवर के मुंडावर में 72 एमएम , बीकानेर के खाजूवाला में 65 मिलीमीटर और सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई.
टोंक में बस्तियां हुई जलमग्न : टोंक में भारी बारिश का दौर जारी रहा. शहर के कालीपलटन, गड्डा पहाड़िया सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए, जहां घरों और दुकानों में बारिश का पानी चला गया. शहर के मोतीबाग रोड पर पानी के भराव के चलते यातायात बाधित हो गया. पुरानी टोंक की सड़कें भी दरिया बन गईं. आज सुबह 8 बजे के बाद से टोंक शहर में 77 एमएम, माशी में 104 एमएम और निवाई में 90 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उधर, कोटा के लाड़पुरा क्षेत्र में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है. इसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां देवली अरब का मुख्य नाला हुआ ओवरफ्लो होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें -बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli
करौली और हिंडौन में जलभराव : करौली में बरसात के बाद हालात खराब हो रहे हैं. वजीरपुर गेट के बाहर बारिश के कारण एक मकान जमींदोज हो गया तो सीताबाड़ी में मकान की दीवार गिर गई. फुलवाड़ा के बंध का पुरा का सैकड़ों साल पुराना बांध टूट गया. इसके कारण आसपास के गांव में पानी दाखिल होने से कच्चे मकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय के वजीरपुर गेट, गणेश गेट बाहर, राधेश्याम मैरिज गार्डन वाली गली और पुराना RTO आफिस वाली सडकें दरिया में तब्दील हो गई.
बारिश के चलते SDRF और सिविल डिफेंस टीम के जवान सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह तैनात किए गए हैं. जिले के हिंडौन सिटी में जलभराव से रोडवेज बस डिपो में भारी नुकसान पहुंचा है. रोडवेज डिपो के डीजल टैंक में बारिश का पानी भरने से डीजल पानी के बहाव के साथ बाहर आ रहा है. बारिश के चलते करौली और गंगापुर रोड पर आवागमन बंद हो गया. हिण्डौन क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश से बिगड़े हालात पर पुलिस प्रशासन के साथ SDRF भी नजर बनाए हुए हैं.
डीग में दो की मौत : डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी में शुक्रवार रात को हुई तेज बरसात में एक मकान ढह गया. मकान में सो रहे 6 लोग मकान के नीचे दब गए, जिनमें से एक साल की मासूम बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.