राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश, जलभराव से बेहाल जनजीवन, जानें इलाकेवार हाल - Heavy Rain - HEAVY RAIN

Heavy Rain, राज्य में शनिवार को कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई तो वहीं, पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 112 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, टोंक और करौली में बरसात से तबाही का मंजर देखने को मिला.

Heavy Rain
पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:54 PM IST

बारिश से तबाही, जनजीवन बेहाल (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून आज आधा दर्जन जिलों में जबरदस्त तरीके से मेहरबान रहा. इस दौरान करौली के हिंडौन और टोंक जिला मुख्यालय पर जलभराव की स्थिति से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, बीकानेर और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके पहले मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आज दोपहर से पहले प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 112 मिलीमीटर, भरतपुर के डीग में 89, कामां 79, भरतपुर कुम्हेर में 70 और भरतपुर जुरहरा में 68 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, अलवर के मुंडावर में 72 एमएम , बीकानेर के खाजूवाला में 65 मिलीमीटर और सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई.

टोंक में बस्तियां हुई जलमग्न : टोंक में भारी बारिश का दौर जारी रहा. शहर के कालीपलटन, गड्डा पहाड़िया सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए, जहां घरों और दुकानों में बारिश का पानी चला गया. शहर के मोतीबाग रोड पर पानी के भराव के चलते यातायात बाधित हो गया. पुरानी टोंक की सड़कें भी दरिया बन गईं. आज सुबह 8 बजे के बाद से टोंक शहर में 77 एमएम, माशी में 104 एमएम और निवाई में 90 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उधर, कोटा के लाड़पुरा क्षेत्र में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है. इसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां देवली अरब का मुख्य नाला हुआ ओवरफ्लो होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें -बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli

करौली और हिंडौन में जलभराव : करौली में बरसात के बाद हालात खराब हो रहे हैं. वजीरपुर गेट के बाहर बारिश के कारण एक मकान जमींदोज हो गया तो सीताबाड़ी में मकान की दीवार गिर गई. फुलवाड़ा के बंध का पुरा का सैकड़ों साल पुराना बांध टूट गया. इसके कारण आसपास के गांव में पानी दाखिल होने से कच्चे मकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय के वजीरपुर गेट, गणेश गेट बाहर, राधेश्याम मैरिज गार्डन वाली गली और पुराना RTO आफिस वाली सडकें दरिया में तब्दील हो गई.

बारिश के चलते SDRF और सिविल डिफेंस टीम के जवान सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह तैनात किए गए हैं. जिले के हिंडौन सिटी में जलभराव से रोडवेज बस डिपो में भारी नुकसान पहुंचा है. रोडवेज डिपो के डीजल टैंक में बारिश का पानी भरने से डीजल पानी के बहाव के साथ बाहर आ रहा है. बारिश के चलते करौली और गंगापुर रोड पर आवागमन बंद हो गया. हिण्डौन क्षेत्र के कई गांवों में भारी बारिश से बिगड़े हालात पर पुलिस प्रशासन के साथ SDRF भी नजर बनाए हुए हैं.

डीग में दो की मौत : डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी में शुक्रवार रात को हुई तेज बरसात में एक मकान ढह गया. मकान में सो रहे 6 लोग मकान के नीचे दब गए, जिनमें से एक साल की मासूम बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें -पांचना बांध के 3 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी, कई गांवों में अलर्ट - Gambhiri River

बीसलपुर और पांचना बांध लबालब : जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. बांध का जलस्तर 312 आरएल मीटर को पार कर चुका है. बांध में फिलहाल कुल क्षमता का 45 फीसदी पानी है. गौरतलब है कि बांध की भराव क्षमता 315.50आरएल मीटर है. बांध में पानी का मुख्य स्रोत त्रिवेणी नदी भी करीब ढाई मीटर के गेज पर चल रही है.

पांचना बांध के तीन गेट खुले : करौली जिले में पांचना बांध के 3 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. प्रशासन ने गंभीरी नदी में लगातार पानी छोड़े जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए हिदायत दी है. बांध में 8000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है. बांध में गेट नंबर 2, 4, 6 नंबर गेट खोलकर 2 फीट खोलकर 8000 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है.

जोधपुर संभाग में भी बारिश : भोपालगढ़ और ओसियां इलाके में आज सुबह से जारी बारिश के बाद एक दर्जन के करीब गांव में जलभराव की स्थिति हो गई. क्षेत्र में लगातार 10 दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके बाद खेतों में भी पानी भर चुका है और किसान फसल खराबी की चिंता से परेशान हैं. केकड़ी में भी बारिश जारी रहने के बाद जल भराव की स्थिति से लोग परेशान दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -पार्वती नदी की रपट पर चली रही चादर, आवागमन हुआ बंद, पुलिस और पटवारी को किया तैनात - Water overflows in Parvati River

अगले हफ्ते ये रहेगा मौसम का हाल :उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने सिस्टम के कारण मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर गुजर रही है. इस वजह से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आगामी एक सप्ताह तक जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम, तो कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Aug 10, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details