नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को बारिश से बड़ी राहत मिली है. राजधानी के कई इलाकों में देर शाम हुई झमाझम बारिश ने लोगों को खूब भिगोया. लेकिन, अब भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला. आईटीओ पर लंबा जाम लग गया. वहीं, भारी बारिश के चलते हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. रात 8 बजे तक दिल्ली आने वाली करीब 10 फ्लाइट डाइवर्ट हुई हैं.
फ्लाइट डायवर्ट: दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश के कारण बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली करीब 10 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. इसमें से आठ फ्लाइटों को जयपुर और दो फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया है. बता दें कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के मोती बाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम हो गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, रात 8:30 बजे तक सफदरजंग में 79 मिलीमीटर और पालम में 43 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं, जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सीज़न में पहली बार दिल्ली में मॉनसूनी की अच्छी बारिश हुई है. फिलहाल, मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग की ओर से लगातार कई दिनों से बारिश होने का अनुमान भी जताया जा रहा था, लेकिन छिटपुट बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से जीना मुहाल था. दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा था. इस बीच देखा जाए तो मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया था कि बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई थी.
दिल्ली हुई जलमग्न, देखिए हाल: बारिश की वजह से दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर जलभराव हो गया है. यमुना पार के मयूर विहार, प्रीत विहार, पलका केंद्र, महादेव रोड, अशोका रोड, जंतर-मंतर एवं दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक लुटियंस जोन सहित ज्यादातर इलाके में जलभराव देखने को मिला है.
जलभराव से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी नहीं बचा है. एक्सप्रेस वे का सब-वे पर भी जलभराव है. जिसकी वजह से जगह जगह जाम के हालात है. गाड़िया रेंग रेंग कर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम के ऐसा ही बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक बादल बरस सकते है.
सब्जी मंडी में मकान ढहाः दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को भारी बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया. रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढहने की सूचना मिली. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.