जयपुर.जुलाई के पहले हफ्ते तक मानसून ने प्रदेश में 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से को कवर कर लिया है. फिलहाल बीकानेर संभाग का मुख्यालय और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिला मानसून की एंट्री का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक बीकानेर संभाग में भी सीजन के मानसून की पहली बारिश हो जाएगी. इस तरह से 6 जुलाई तक मानसून पूरे राजस्थान को कवर कर लेगा. आज उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है. 3,4 और 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने के अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में रहेगा येलो अलर्ट : मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मंगलवार को आधा दर्जन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, बाडमेर और जालौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.