राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में मानसून मेहरबान, 90 फ़ीसदी इलाकों को किया कवर...आज भी भारी बारिश का अलर्ट - Heavy rain alert

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 1:57 PM IST

प्रदेश में मानसून की बरसात के बीच मंगलवार को चार संभाग में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक 4 से 6 जुलाई को उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी मानसून पहुंच जाएगा और बीकानेर संभाग में जमकर मेघ बरसेंगे.

भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट (फोटो ईटीवी भारत gfx)

जयपुर.जुलाई के पहले हफ्ते तक मानसून ने प्रदेश में 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से को कवर कर लिया है. फिलहाल बीकानेर संभाग का मुख्यालय और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिला मानसून की एंट्री का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक बीकानेर संभाग में भी सीजन के मानसून की पहली बारिश हो जाएगी. इस तरह से 6 जुलाई तक मानसून पूरे राजस्थान को कवर कर लेगा. आज उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है. 3,4 और 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने के अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में रहेगा येलो अलर्ट : मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मंगलवार को आधा दर्जन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, बाडमेर और जालौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

पढ़ें: प्रदेश के इन इलाकों को आज मानसून करेगा तरबतर, भारी बारिश की चेतावनी

यह रहा बीते कल बरसात का हाल : सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं पर मेघगर्जन /वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी. पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी दर्ज की गयी. डूंगराना (हनुमानगढ़) में सर्वाधिक वर्षा 77.0 मि. मी दर्ज की गयी. इसके अलावा धौलपुर के बाड़ी में 42.0, डूंगरपुर के वेजा में 34.0 mm, सीकर के रामगढ़ में 30.0 mm, चूरू 29.00mm, डूंगरपुर के धम्बोला में 27.0 mm, सागवाड़ा में 12.0 mm, हनुमानगढ़ के संगरिया में 17.0, हनुमानगढ़ 13.0 और नोहर में 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details