देहरादून: उत्तराखंड के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौजूदा स्थिति यह है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ मैदानी जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जबकि 14 से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, 18 अगस्त तक जारी रहेगा दौर - Uttarakhand weather alert - UTTARAKHAND WEATHER ALERT
Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
![उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, 18 अगस्त तक जारी रहेगा दौर - Uttarakhand weather alert uttarakhand weather update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-08-2024/1200-675-22191673-thumbnail-16x9-pic-new.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 13, 2024, 9:02 AM IST
|Updated : Aug 13, 2024, 9:41 AM IST
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि पिछले महीने 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है. हालांकि राहत बचाव का कार्य समाप्त हो गया है. लेकिन मौसम के साथ न देने की वजह से सड़कों के मरम्मत का कार्य में देरी हो रही है. वहीं केदारनाथ धाम यात्रा हेलीकॉप्टर से की जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त यानी आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिले में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मानसून एक्टिव रहने वाला है. लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में मानसून थोड़ा कम एक्टिव रहेगा. लेकिन लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.
पढ़ें-भारी बारिश का कहर: बदरीनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, यात्रियों ने भागकर बचाई जान, कई मार्ग वॉश आउट