उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे रहेंगे भारी, इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी - Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Monsoon Rain, Rain Alert in Uttarakhand उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगह तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. खासकर कुमाऊं के तमाम जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, प्रदेश में बारिश के कारण करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर चुका है. जबकि, आने वाले समय में तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है.

Uttarakhand Monsoon Rain
मौसम अपडेट (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:58 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में अगले 4 से 5 दिनों के भीतर मानसून विदा हो जाएगा. इस बार मानसून सीजन के दौरान बारिश की मात्रा सामान्य के करीब रही. पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें देहरादून के साथ ही बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. उधर, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी में भी तेज बारिश दर्ज किया गया है. वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान भी कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बता दें कि बीते दिनों देहरादून समेत तमाम मैदानी जिलों में 30 से 35 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. जबकि, पहाड़ी जिलों में भी 20 से 25 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किए जा रहा था, लेकिन अब आने वाले दिनों में विंड फ्लो पैटर्न बदलने जा रहा है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंहके मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग में तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. जबकि, बागेश्वर में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुमाऊं में अल्मोड़ा, नैनीताल जिले भी तेज बारिश से प्रभावित रहेंगे.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट (वीडियो- ETV Bharat)

27 सितंबर को इन जिलों में तेज बारिश के आसार:वहीं, 27 सितंबर को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावतमें तेज बारिश होगी. हालांकि, गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है. इसके बाद 28 सितंबरको नेपाल में बारिश को लेकर सिस्टम बनता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में नेपाल से लगते हुए कुमाऊं के जिलों में भी इसका असर दिखाई देगा. जिसके चलते तेज बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में अक्टूबर महीने से खुलेगा मौसम:मौसम निदेशक विक्रम सिंह की मानें तोउत्तराखंड में अक्टूबर महीने से बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आएगा. हालांकि, इसके बाद मौसम सुहावना रहेगा. आसमान साफ रहने के साथ सूर्य देव के दर्शन तो होंगे, लेकिन मौसम में गर्मी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी. इस तरह कुल मिलाकर तापमान सामान्य रहेंगे. जिससे लोगों को गर्मी और नमी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details