जयपुर.मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज शाम से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश (Very heavy rain) का दौर शुरू होने की संभावना है. कल (4 अगस्त) को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. फ़िलहाल झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है. इसके कारण अगले 48 घंटों में बारिश का दौर और तीव्र होने और मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
शनिवार को जयपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना है. रविवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, और नागौर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज 5 जिलों में स्कूल बंद :राजस्थान में मानसून से अब तक औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. 1 जून से 2 अगस्त तक औसत बारिश 227.1 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 254.1 एमएम बारिश हो चुकी है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जोधपुर संभाग के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में कलेक्टर ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. वहीं अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, केकड़ी और अजमेर में कलेक्टर के आदेश पर आज स्कूल बंद रहेंगे.