छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रथ यात्रा से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - Heavy Rain Alert In Chhattisgarh - HEAVY RAIN ALERT IN CHHATTISGARH

Chhattisgarh Monsoon, Heavy Rain Alert छत्तीसगढ़ में 23 जून से मानसून की एक्टिविटी शुरू होते ही बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सामान्य बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई लेकिन अब मानसून की एक्टिविटी तेज हो जाएगी. रथ यात्रा के दिन 7 जुलाई से अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. Raipur Meteorological Department, monsoon activity Chhattisgarh

Chhattisgarh Monsoon
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 8:54 AM IST

रायपुर:मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई से 9 जुलाई तक 3 दिनों तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ जाएगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की तेज संभावना है. आज अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया "अब तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी सामान्य रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का संभावना है. रायपुर शहर में बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है."

6 सिस्टम एक्टिव:मौसम वैज्ञानिक ने बताया"मानसून द्रोणिका समुद्र तल से सामान्य स्थिति के करीब है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर से होते हुए मणिपुर तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार उप हिमालय पश्चिम बंगाल सिक्किम उतरी बांग्लादेश और पश्चिम असम तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से लेकर 3.1 किलोमीटर तक स्थित है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की पूर्वी मध्य खादी के ऊपर समुद्र तल पर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर:शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बालोद में 33.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद बलरामपुर में 33.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 20.2 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
मॉनसून का लेना चाहते हैं मजा तो फिर इन बातों को न करें अनसुना - Diet plan in rainy season
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में इस बार 10 दिनों तक देवी की आराधना, घोड़े पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा - Ashadh Gupt Navratri 2024
रवि पुष्य नक्षत्र 2024 बनाएगा आपको धनवान, शुभ घड़ी में क्यों है विवाह वर्जित - Ravi Pushya nakshatra 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details