रायपुर: मानसून केरल पहुंच गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 17 जिलों में Heatwave का यलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को मुंगेली में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. रायपुर में 46.8 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ. अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लेकर 47 डिग्री पर पहुंच गया है.
केरल पहुंचा मानसून लेकिन गर्मी और हीटवेव से राहत की उम्मीद कम, पारा 47 डिग्री के पार - HEATWAVE - HEATWAVE
Chhattisgarh Weather Update, Heatwave छत्तीसगढ़ में गर्मी कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश में गर्मी से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 31, 2024, 9:54 AM IST
शनिवार से मिलेगी राहत: शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन शनिवार के बाद से प्रदेश का अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री कम हो सकता है. अधिकतम तापमान में गिरावट होने से तपती गर्मी और हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जो दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश दक्षिण बिहार और उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए पश्चिम बांग्लादेश तक फैली हुई है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. बारिश का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग रह सकता है. "
- रायपुर का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 46 डिग्री न्यूनतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया