नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पौड़ी जिले के धनोल्टी से 12 किलोमीटर दूर स्थित गोठ गांव को अभी तक मुख्य सड़क मार्ग से नहीं जोड़े जाने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने ग्रामवासियों द्वारा दिए गए ग्रामीणों पर जिला अधिकारी से निर्णय लेने को कहा है.
मुख्य मार्ग से अभी तक नहीं जुड़ा गोठ गांव:मामले के अनुसार गोठ गांव वासियों ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनका गांव पौड़ी के धनोल्टी पर्यटन स्थल से 12 किलोमीटर दूर स्थित है. जब से उत्तराखंड अलग हुआ है, तब से ग्रामीण उनके गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए अपने प्रत्यावेदन देते आए हैं. जब भी राज्य में चुनाव का समय आता है, उस वक्त क्षेत्रीय विधायक व सांसद उनकी मांगों को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन देते आए हैं, लेकिन जीत दर्ज करने के बाद वो अपने वादे भूल जाते हैं.