उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला हेल्थ ऑफिसर गिरफ्तार - AMROHA NEWS

छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले हेल्थ ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat
छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला हेल्थ ऑफिसर गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 7:25 PM IST

अमरोहा: जिले में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. CHO ने रोज-डे पर छात्रा को प्रपोज किया था. लड़की ने मना कर दिया तो उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसे धक्का दिया. साथ ही मारपीट भी की. इसके बाद लड़की को छोड़कर कार में बैठकर चला गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर 24 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाते हुए उसे जेल भेज दिया है.

मामला अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र का है. थाना हसनपुर के गांव अल्लीपुर खादर का रहने वाला बलविंदर उर्फ मोंटी नौनेर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO के पद पर तैनात है. वहीं, लड़की कक्षा - 11 की छात्रा है. लड़की, आरोपी के सेंटर क्षेत्र के ही एक गांव में रहती है. वह वेलनेस सेंटर पर आती-जाती थी. इस कारण दोनों में जान-पहचान हो गई. रोज-डे पर बलविंदर ने छात्रा को प्रपोज किया. लेकिन, लड़की ने मना कर दिया. इसके बाद उसने जबरन लड़की को मिठाई खिलाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें -बुलंदशहरः छेड़छखानी से तंग आकार छात्रा ने SSP से लगाई मदद की गुहार - छेड़छखानी से तंग आकार छात्रा ने SSP से लगाई मदद की गुहार

जब छात्रा ने मिठाई खाने से मना कर दिया और उससे बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर मिठाई फेंक दी. छात्रा उससे बचकर भागी तो उसे मिठाई का डिब्बा फेंककर मारा. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जिसमें आरोपी सीएचओ, छात्रा से मारपीट अभद्रता करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक कार खड़ी दिखाई दे रही है इसमें आरोपी सीएचओ, पीड़िता और एक अन्य लड़का दिख रहा है. घटना के बाद पीड़िता गजरौला थाने पहुंची थी. आरोपी बलविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आज उसे जेल भेजा है.

यह भी पढ़ें -मेरठ में मनचले से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, दोस्ती का बनाता था दबाव, मां की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Meerut News - MEERUT NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details