फरीदाबाद:मंगलवार को पीएम मोदी ने आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में स्थित एम्स से देश की 13 हजार करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं में फरीदाबाद की कई स्वास्थ्य परियोजनाएं भी शामिल हैं. बल्लभगढ़ एम्स को एक्सीलेंस सेंटर देने की घोषणा के साथ ही पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में एम्स अस्पताल की सौगात भी पीएम मोदी ने दी है. बल्लभगढ़ एम्स में पीएम के कार्यक्रम की वीडियो कॉफ्रेंसिंग भी की गई. यहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी भाग लिया.
पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात : इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि आज देश और प्रदेश के लिए बेहद खास दिन है. जहां एक तरफ धनतेरस भगवान धन्वंतरी की जयंती है तो वहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में करोड़ों रुपये की सौगात दी है, जिनमें हरियाणा प्रदेश को भी करोड़ों का स्वास्थ्य लाभ होगा.