हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री बोलीं - हर गरीब को सरकारी अस्पतालों में मिलेगा बेहतर इलाज, पीएम की सौगात पर जताई खुशी - HEALTH MINISTER AARTI RAO

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एम्स में पीएम के कार्यक्रम की वीडियो कॉफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शामिल हुईं.

HEALTH MINISTER AARTI RAO
फरीदाबाद का बल्लभगढ़ एम्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 11:11 PM IST

फरीदाबाद:मंगलवार को पीएम मोदी ने आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में स्थित एम्स से देश की 13 हजार करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं में फरीदाबाद की कई स्वास्थ्य परियोजनाएं भी शामिल हैं. बल्लभगढ़ एम्स को एक्सीलेंस सेंटर देने की घोषणा के साथ ही पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में एम्स अस्पताल की सौगात भी पीएम मोदी ने दी है. बल्लभगढ़ एम्स में पीएम के कार्यक्रम की वीडियो कॉफ्रेंसिंग भी की गई. यहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी भाग लिया.

पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात : इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि आज देश और प्रदेश के लिए बेहद खास दिन है. जहां एक तरफ धनतेरस भगवान धन्वंतरी की जयंती है तो वहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में करोड़ों रुपये की सौगात दी है, जिनमें हरियाणा प्रदेश को भी करोड़ों का स्वास्थ्य लाभ होगा.

फरीदाबाद का बल्लभगढ़ एम्स (ETV Bharat)

सरकारी अस्पतालों में मिलेगा उचित इलाज : स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि अभी-अभी मैंने पद संभाला है. हरियाणा में थोड़े दिनों में ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा, ताकि हर गरीब को समय पर सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज और दवाइयां मिल सके.

इसे भी पढ़ें :पीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का शुभारंभ किया

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद फुल एक्शन मोड में आरती राव, बोली - अब नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details